RGA न्यूज़ सुल्तानपुर
देवदूत बनकर आगे आए समाजिक संस्था *#घर सुल्तानपुर फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य शिवम जायसवाल, डॉ.अनुज मिश्रा, आशुतोष पाठक " आशु पाठक
ये महिला जिनके पैर में घाव है और मानसिक स्थिति भी सही नही सुलतानपुर सब्जी मंडी में निर्वस्त्र पड़ी थी सुलतानपुर फाउंडेशन के साथी सक्रिय सदस्य शिवम जायसवाल,आशुतोष पाठक, डॉ.अनुज मिश्रा
शिवम जायसवाल ने जैसे ही इन्हें देखा कपड़े की व्यवस्था की और टीम से डॉ अनूप मिश्रा जी आशुतोष पाठक "आशू पंडित" को बुलाया , अनूप मिश्रा ने परीक्षण उपरांत पुलिस के माध्यम से इन्हें जिला अस्पताल के सेप्टिक वार्ड में एडमिट करा दिया है और डॉ साहब ने कहा 1-2 देखेंगे अगर घाव सही नही हुआ तो के जी एम सी लखनऊ में व्यवस्था बनाई जाएगी ।
आज जहां कोरोना महामारी के चलते सभी सब एकदूसरे को छूने से डर रहे , टीम के सदस्यों ने असहाय महिला का सहारा बनकर बड़ा काम किया है!