![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_07_2020-dog_20571450_215750899.jpg)
RGA न्यूज़ बिजनौर मेरठ
कुत्ता बेचने को लेकर बिजनौर में हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मंगलवार देर रात हो गई थी मौत एक गंभीर। आइजी व एसपी सहित पुलिस अधिकारी गांव पहुंचे।...
बिजनौर:- गांव पाडली मांडू में मंगलवार रात दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में देर रात एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी है। गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात है। देर रात आइजी, एसपी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच में पता लगा कि कुत्ते बेचने के रुपयों को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। दोनों ओर से नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। संघर्ष में मृतक संख्या दो हो गई है।
यह है मामला
गांव पाडली मांडू में मंगलवार को दो पक्षों में फायरिंग हो गई थी। 17 वर्षीय प्रशांत उर्फ वीसू की गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि उसे बचाने आए चाचा सतेंद्र की रीढ़ की हड्डी में गोली लगी है। उसे गंभीर हालत में मेरठ में भर्ती कराया है। दूसरे पक्ष की ओर से 56 वर्षीय केहर सिंह को भी गोली लगी थी, जिसकी मंगलवार देर रात मौत हो गई। देर रात आइजी रमित शर्मा, एसपी संजीव त्यागी, एसपी देहात संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी गांव में पहुंचे। एसपी संजीव त्यागी के मुताबिक, कुत्ते की खरीदारी और उसके रुपये के लेनदेन का मामला सामने आया है।
डेढ़ माह से था विवाद
एसपी देहात संजय कुमार ने कोतवाली में बताया कि करीब डेढ़ माह पहले गांव निवासी गोलू पुत्र पवन ने 1200 रुपये में केहर सिंह के पुत्र निखिल को एक कुत्ता बेचा था। जिसे निखिल ने कुछ समय बाद 2600 रुपये में किसी और को बेच दिया, लेकिन उसने गोलू के रुपये नहीं दिए। इसी को लेकर दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हुआ था। करीब एक सप्ताह पहले गांव वालों की शिकायत पर पुलिस ने केहर सिंह और उसके बेटे निखिल व रितिक के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की थी।