सैनिक की विधवा मां पर भाजपा नेता की दबंगई,एसडीएम ने दिए कार्यवाही के निर्देश

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह

एक तरफ भाजपा सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ गुंडों को जेल में डलवा रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा के ही नेता गुंडई करने से बाज नहीं आ रहे हैं ताजा मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव लभेडा पुरोहित का है,            

मीरगंज तहसील के गांव लभेड़ा पुरोहित जिला बरेली निवासी सुनीता देवी पत्नी स्व श्री चन्द्रपाल शर्मा  विधवा महिला ने मीरगंज एसडीएम ममता मालवीय को दिये शिकायत पत्र में भाजपा नेता संतोष शर्मा पूर्व  मंडल अध्यक्ष  वर्तमान  सभासद (वर्तमान) निवासी मीरगंज टीचर कॉलोनी पर मकान कब जाने का आरोप लगाया है जानकारी के अनुसार सुनीता देवी का मकान अत्यन्त( गिरताऊ) जीर्णशीर्ण अवस्था में है सुनीता देवी अपने जर्जर पैत्रिक मकान की चाहर दिवारी करने के लिये बुनियाद खुदवा रही थी इसी बीच भाजपा नेता संतोष शर्मा अपनी पत्नी और लड़के को साथ लेकर आ गया  और गाली गलौज एवं अभद्र भाषा का प्रयोग कर मकान का निर्माण कार्य काम रूकवा दिया, महिला ने बताया भाजपा नेता संतोष शर्मा कहता है हमारी केंद्र और राज्य में  हमारी भाजपा सरकार है विधायक जी से अच्छे संबंध हैं तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते महिला ने बताया  उनका एक बेटा  बीएसएफ में जवान है जो कि श्रीनगर में तैनात है फौजी की विधवा मां सुनीता देवी अकेले रहती हैं  और इसी बात का फायदा उठाते हुए भाजपा नेता संतोष शर्मा उनके मकान पर कब्जा करना चाहता है भाजपा नेता संतोष शर्मा पर पहले भी अवैध कब्जे और महिला से छेड़छाड़ और बलात्कार की कोशिश में धारा 376 में मुकदमा पंजीकृत है पहले भी एक गांव की महिला ने आरोप लगाया था कि उनकी जमीन पर भाजपा नेता संतोष शर्मा कब्जा करना चाहता है  शिकायत करने पर महिला के साथ  बलात्कार करने का प्रयास किया था जिसको देखते हुए थाना मीरगंज पुलिस ने धारा 376 में मुकदमा दर्ज किया था सुनीता देवी का कहना है यह मेरा पैतृक मकान है महिला की शिकायत पर मीरगंज एसडीएम ममता मालवीय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मीरगंज को कार्यवाही के निर्देश दिये हैं और कहा है कि मामले को गम्भीरता से लिया जाये और पीड़िता के पक्ष को सुना जाये और उचित कार्यवाही की जाये । जिससे पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सके । इस मामले में पुलिस जांच कर रही है,

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.