RGA न्यूज़ चंपावत लोहाघाट
आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा की समस्याओं को लेकर छात्रों का आमरण अनशन गुरुवार को विधायक के आश््वासन पर समाप्त हो गया।...
लोहाघाट:- आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा की समस्याओं को लेकर छात्रों का आमरण अनशन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। कुमाऊं विश्व विद्यालय नैनीताल के छात्रसंघ महासचिव चेतन चम्याल, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश माहरा आमरण पर डटे रहे। अनशन शुरू हुए 36 घंटे से अधिक का समय व्यतीत होने के बाद मौके पर विधायक पूरन सिंह फत्र्याल पहुंच गएए। इस दौरान उन्होंने छात्रों की मांगों को पूरा किए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद छात्रों का अनशन समाप्त हो गया।
छात्र महाविद्यालय को जोड़ने वाले मार्ग को ठीक करने, देवीधुरा महाविद्यालय का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने, महाविद्यालय में एमएससी, बीएससी, बीकॉम, एम कॉम की कक्षाओं का संचालन करने तथा बीए में भूगोल, इतिहास, शिक्षा शास्त्र आदि विषयों की मांग को लेकर एक सप्ताह से सांकेतिक व क्रमिक अनशन कर रहे थे। लेकिन शासन व प्रशासन ने छात्रों की मांगों को अनदेखा किया। जिसके बाद वह बुधवार को आमरण अनशन पर बैठ गए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम देव ने छात्रों का समर्थन देने के लिए धरना स्थल पहुंचे। छात्रों का अनशन गुरुवार शाम तक रहा, लेकिन इसके बाद विधायक फत्र्याल ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को मांगें पूरी किए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद छात्रों ने आमरण अनशन समाप्त कर दिया। इस दौरान गोकुल राम, कमल किशोर, ग्राम प्रधान पखोटी गोकुल कोहली, क्षेत्र पंचायत सदस्य भुवन चंद्र भट्ट, प्रकाश चंद्र, संजय रावत, खीम सिंह लमगडिया, लाल सिंह चम्याल, मोहन सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह रावत, हिमांशु सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।