शाहजहांपुर डीएम ने शुरू की आइएएस की तैयारी करने वालों के लिए स्पेशल क्लास 

Praveen Upadhayay's picture

शाहजहांपुर में हनुमत धाम स्थित लाइब्रेरी रविवार को क्लास में बदली...

RGA न्यूज बरेली 

बरेली: शाहजहांपुर में हनुमत धाम स्थित लाइब्रेरी रविवार को क्लास में बदली थी। इसमें पढ़ने वाले वे युवा थे जो सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उनके पास बड़े शहरों में जाकर को¨चग करने के लिए रुपये नहीं हैं। इनके शिक्षक के रूप में थे डीएम अमृत त्रिपाठी, जो अपनी व्यस्तता से समय निकालकर इन युवाओं को पढ़ाने के लिए पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ परीक्षा की तैयारी से जुड़े कई अहम टिप्स दिये, बल्कि उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। डीएम सर की क्लास के बाद युवा भी आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। क्योंकि उनका मार्गदर्शन करने वाले स्वयं एक आइएएस अधिकारी थे। कई सवालों के जवाब मिले, तमाम ऐसी शंकाओं का समाधान हुआ, जो उन्हें काफी समय से परेशान कर रही थीं। सबसे अहम बात यह कि डीएम सर की स्पेशल क्लास सिर्फ एक दिन के लिए नहीं थी। युवा इस बात से ज्यादा उत्साहित थे कि उन्हें प्रत्येक रविवार को लगने वाली क्लास में वह सब मिलेगा जो उनके एक आइएएस या आइपीएस बनने में सबसे अहम साबित हो सकती है वह भी निश्शुल्क।

बोले डीएम..नकारात्मक सोच से बचें

डीएम अमृत त्रिपाठी ने कहा कि दिल्ली मुंबई में तैयारी करने वाला विद्यार्थी ही नहीं आइएएस बनता है। वह कहीं भी रहकर तैयारी करें बस जरूरत है लगन की। एक न एक दिन मंजिल जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा में तैयारी हेतु एकाग्र मन की आवश्यकता होती है। मन में नकारात्मक सोच से बचना चाहिए। क्योकि नकारात्मक सोच मन को कमजोर बनाती है, जिससे छात्र अपने लक्ष्य से विचलित हो जाता है, और असफलता हाथ आती है। दी जाएगी हरसंभव मदद

एसपी एस चनप्पा व प्रशिक्षण के लिए आए 2017 बैच के प्रशिक्षु आइएएस अक्षत वर्मा ने भी तैयारियों को लेकर कई जानकारियां साझा कीं। दोनों अधिकारियों ने युवाओं के अंदर परीक्षा को लेकर डर दूर किया। प्रत्येक बैच में सबसे ज्यादा मेधावी विद्यार्थी का चयन किया जाएगा। मेधावी विद्यार्थियों के लिए कंप्टीशन में कामयाब बनाने के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.