बरेली न्यूज़
जिला बरेली के भदपुरा ब्लॉक में ग्राम पंचायत अधिकारी ओंमकार आज सेवानिवृत्त हो गए उनके विदाई कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख पुरुषोत्तम गंगवार ने उनको शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर विदाई दी खंड विकास अधिकारी चंद्रमोहन कनौजिया ने शाल ओढ़ाकर उनको विदाई दी और उनके कार्यकाल को सराहा इस दौरान साथी ग्राम पंचायत अधिकारियों ब ग्राम प्रधानों ने भी उनके रिटायरमेंट पर उनको भावभीनी विदाई दी और शॉल उड़ाकर ब फूल माला पहनाकर विदा किया इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी नरेश राठौर मोहम्मद अमजद उत्तम सिंह सुनील माथुर विकास पटेल अरविंद पांडे एडीओ आईएसबी ग्रीस पंत एडीओ कृषि प्रेमपाल जेई धर्मेंद्र कुमार तकनीकी सहायक बांकेलाल इतेन्दर सिंह ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष क्षेत्रपाल गंगवार ग्राम प्रधान अब्दुल इस्लाम मंगली प्रसाद सुमित वर्मा बेदपाल कनौजिया शराफत हुसैन सुरेश पाल सिंह तेजवहादुर अजय गंगवार रामेश्वर समेत आदि ग्राम प्रधानो व कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर ब फूल माला व शाल ओढाकर विदाई दी l