बरेली समाचार
बरेली:- इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 311 की मंडल अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा शर्मा द्वारा निर्देशित ऑक्सीजन पार्क इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली विशाल ऑक्सीजन पार्क दो स्थानों पर बनाया क्लब का पहला ऑक्सीजन पार्क चार्टेड प्रेसिडेंट शालिनी शर्मा धनवंतरी विला मैं बनाया गया जबकि दूसरा क्लब के अध्यक्ष अनुराधा सिंघल के निवास स्थान सुभाष नगर मैं बनाया गया जिसमें सीजीआर डॉ मिथिलेश भदोरिया सचिव नीरू सक्सेना पूर्व अध्यक्ष सुधा चौहान पूर्व सचिव निधि भार्गव स्मिता भदोरिया उपस्थित रहे सभी ने मिलकर पार्क में तुलसी का पौधा रोपण किया क्योंकि तुलसी के पौधे से हमें ज्यादा ऑक्सीजन प्राप्त होती है तुलसी के पौधे घरों में आसानी से लगाए भी जा सकते हैं इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनुराधा सिंगल सभी को ज्यादा से ज्यादा तुलसी के पौधे लगाने को प्रेरित किया इसमें नीरू सक्सैना का विशेष योगदान रहा महामारी के संकट काल में क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर पौधारोपण का भाग लिया सामाजिक दूरी एवं मास्क का पालन किया गया कार्यक्रम उपरांत क्लब के अध्यक्ष अनुराधा सिंगल सभी का हृदय से आभार व्यक्त कियाl