RGA न्यूज़ उत्तराखंड हरिद्वार
पथरी क्षेत्र के एक्कड कला गांव के निकट से जा रही रो नदी पर बने रपटे से सुभाषगढ़ सेठपुर बुक्कनपुर अलीपुर सुकराता पथरी फेरूपुर जट बहादरपुर अंबूवाला पुरुषोत्तमनगर धनपुरा रानीमाजरा आदि गांव के हजारों ग्रामीणों का रोजाना आना-जाना होता है लेकिन शनिवार रात बरसात में आये तेज पानी के कारण टूटकर बहने से ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है।...
हरिद्वार: पहाड़ों पर हुई तेज बारिश के चलते रो नदी के उफान पर आने से उसके ऊपर बना रपटा क्षतिग्रस्त हो गया। इससे चलते चौपहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई। जबकि, दोपहिया वाहन बामुश्किल से गुजर रहे हैं। उधर, विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही क्षतिग्रस्त हुए रपटे को ठीक करा दिया जाएगा।
पथरी क्षेत्र के एक्कड कला गांव के निकट से जा रही रो नदी पर बने रपटे से सुभाषगढ़, सेठपुर, बुक्कनपुर, अलीपुर, सुकराता, पथरी, फेरूपुर, जट बहादरपुर, अंबूवाला, पुरुषोत्तमनगर, धनपुरा, रानीमाजरा आदि गांव के हजारों ग्रामीणों का रोजाना आना-जाना होता है, लेकिन शनिवार रात बरसात में आये तेज पानी के कारण टूटकर बहने से ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है। दुपहिया वाहन चालक और पैदल ग्रामीणों को भी टूटे रपटे से गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, चौपहिया वाहन चालकों को अब हरिद्वार और लक्सर आदि क्षेत्रों में आने-जाने के लिए अन्य मार्गों का सहारा लेना पड़ रहा है। उधर, एक्कड़ के राजेंद्र, अरविद, मुनसब, असलम, उस्मान आदि ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग ने रपटे की मरम्मत में लापरवाई बरती है। कहना है कि वह पिछले तीन साल से रपटे की जगह पुल बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, पर पुल का निर्माण न होने से हर साल रपटे के टूटने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता केसरवानी ने बताया कि पहाड़ पर हुई रात में तेज बारिश के कारण पानी के तेज बहाव में रपटे का कटाव हो गया है। रपटे की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है। जल्द ही ठीक कराकर यातायात भी सुचारू करा दिया जाएगा।