अंबेडकर समाज ने जलभराव को लेकर दिया ज्ञापन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली अमर जीत सिंह 

बरेली:  अंबेडकर समाज ने कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन प्रेमपाल सिंह ने बताया कि ग्राम नरही नगला ब्लॉक भदपुरा तहसील नवाबगंज जिला बरेली में परम पूज्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा सन 2002 से लगी है अंबेडकर पार्क गांव से मेन रोड के किनारे हैं अंबेडकर पार्क की जगह के पीछे तेल गुल है जब उसने पानी आता है तब अंबेडकर पार्क में पानी भर जाता है जिससे आवागमन प्रभावित हो जाता है पानी भर जाने के कारण अत्यंत गंदगी बनी रहती है और रोड की खंती लगी है जिनमें फ्री पानी भर जाता है उक्त अंबेडकर पारक में म नरेगा अथवा ग्राम निधि के तहत सौंदर्यकरण कराया जाना जनहित मैं अत्यंत आवश्यक है उक्त पार्क में मिट्टी डलवाई जाए जिससे पानी के भराव को रोका जा सके तथा रात्रि में उक्त पार्क में अंधेरा रहता है जिस को दूर करने हेतु बिजली विभाग द्वारा खंबे व मरकरी लाइट लगाई जाए अंबेडकर पार्क मैं लगभग 5 शौचालय की आवश्यकता है क्योंकि मीटिंग कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को पुरुषों को बहुत परेशानी होती है गांव तथा दलित बस्तियों के पीछे वाली बस्ती में कुछ मोहल्लों में बिजली के खंभे भी नहीं है इसलिए लोगों को बिजली के कनेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं प्रकाश व्यवस्था के लिए कम से कम 5 खंबे लगाना अत्यंत आवश्यक है गांव में लगभग 25 30 साल पुराने बिजली के तार लगे हुए हैं जो कि पुराने होने के कारण कई जगह से टूट चुके हैं तथा कई बार घटनाएं भी घट चुकी हैं तारों को बदलकर कवच वायरिंग किया जाए ज्ञापन देने वालों में अमजद सलीम गायत्री देवी जावेद उल्ला खान अकरम सिंह महेंद्र सिंह सागर जी जिला प्रभारी भाजपा नवाबगंज राजेश सागर रघुनंदन प्रसाद प्रेमपाल सिंह गौतम उपस्थित रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.