

RGA न्यूज़ हरिद्वार उत्तराखंड
न्याय पंचायत लालढांग का नलोवाला गांव का हाईवे से संपर्क मार्ग राज्य गठन के बाद से ही बदहाल स्थिति में है।...
: न्याय पंचायत लालढांग का नलोवाला गांव का हाईवे से संपर्क मार्ग राज्य गठन के बाद से ही बदहाल स्थिति में है। इससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजहर भड़ाना के नेतृत्व में सैकड़ों युवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस मौके पर भडाना ने कहा कि बरसात में स्कूल जाने वाले बच्चों और हजारों ग्राम वासियों को आवाजाही में परेशानी होती है। बरसाती दिनों में कच्चा मार्ग होने के साथ भारी जलभराव होता है। पूरा मार्ग गड्ढों में तब्दील हो जाता है, जिससे स्कूली बच्चे-बुजुर्गो को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार पहले भी सरकार को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर पक्का निर्माण करने के लिए निवेदन किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही मार्ग निर्माण शुरू नहीं किया गया, तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इमरान भड़ाना ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए ग्राम नलोवाला के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। इस मौके पर युसूफ गुज्जर, बशीर पहलवान, शमशेर पोसवाल, इरफान भड़ाना, मुमताज बानिया, कासम काल्स और ग्रामवासी मौजूद थे।