भव्य  श्री राम मंदिर का अब साकार होगा सपना

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ अंबेडकरनगर

भूमि पूजन कर राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने की खुशी में दीप जलाकर व मिठाइयां बांटी गई।..

अंबेडकरनगर : अयोध्या में प्रधानमंत्री द्वारा भूमि पूजन कर राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने की खुशी में दीप जलाकर व मिठाइयां बांटकर हर्ष जताने का दौर जारी है। गत बुधवार को देर रात जहां लोगों ने अपने-अपने घर दीप जलाकर दीवाली मनाई वहीं दूसरे दिन भी कई स्थानों पर अनुष्ठान हुए। लोगों ने मिठाई बांट कर खुशियां मनाई। भाजपा नेता रमाशंकर सिंह के साथ गुडलक सिंह, संदीप श्रीवास्तव,सर्वेश मिश्र,मुन्ना मिश्र,धीरज, विवेक सिंह,संतोष पांडेय, दिवाकर, नीरज सिंह समेत अन्य लोगों न भी मिठाई बांटकर हर्ष जताया। हंसवर भाजपा मंडल द्वारा भी मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। यहां मंडल अध्यक्ष सुग्रीव कन्नौजिया, विशाल सिंह राणा, नारद विश्वकर्मा, वीरेंद्र मौर्य, इंद्रमणि पाल, कुनाल सिंह,वीरू व जवाहरलाल मौर्य आदि मौजूद रहे।

जहांगीरगंज : नरियांव बावली चौक में भाजपा जिला महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह के नेतृत्व में निखिल मोदनवाल, जगदंबा मोदनवाल, अनुज सोनकर, शंकर मोदनवाल, रामनारायण आदि ने देर शाम दीपों के जरिए जयश्रीराम नाम की विशाल आकृति बनाकर खुशी का इजहार करते हुए दीपोत्सव मनाया। जहांगीरगंज व आसपास के इलाकों में लोगों ने घरों पर दीप प्रज्वलित किया। जहांगीरगंज कस्बे में राहुल गुप्त, राघव बर्नवाल, राजदीप सिंह, सुरेंद्र सोनकर, चंदन सोनकर, वीरेंद्र गुप्त, शिवांशु सिंह टाटा, पंकज सोनकर, सुनील, चंदन, सूरज बर्नवाल, अभिषेक बर्नवाल आदि ने कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकालकर दो क्विटल लड्डू का वितरण किया।

-पीएम के नेतृत्व में नए युग का शुभारंभ : बब्लू

युवा भाजपा नेता संतोष सिंह बब्लू ने कहा कि अयोध्या में रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने से सदियों पुरानी मांग पूरी हुई है। यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए युग का शुभारंभ है। यही कारण था कि समाज के हर तबके ने खुशी का इजहार किया और अपने-अपने ढंग से इसे दीवाली के रूप में मनाया भी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.