एएनएम और वार्ड ब्‍वॉय समेत 49 कोरोना संक्रमित

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ रामपुर

Rampur coronavirus news मुरादाबाद मंडल के रामपुर जिले में भी लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। शुक्रवार को एक ही दिन में 49 कोरोना संक्रमित मिले। ...

रामपुर:- जिले में कोरोना के 49 मामले सामने आए हैं। इनमें जिला अस्पताल का एक कर्मचारी, बिलासपुर की एएनएम और वार्ड ब्वाय भी शामिल है। पुराने 15 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए हैं। इन्हें घर भेज दिया है। अब जिले में सक्रिय मरीज 513 रह गए हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को तीन अलग-अलग रिपोर्ट मिलीं। इनमें एक रिपोर्ट 31 जुलाई के पेंडिंग सेंपल की थी, जो लैब में भेजे गए थे। इनमें 11 पॉजीटिव मिले हैं। दूसरी रिपोर्ट प्राइवेट लैब से पोर्टल पर डाले गए दो पॉजीटिव केस की है। तीसरी रिपोर्ट गुरुवार को हुए एंटीजन टेस्ट की है। इसमें 36 कोरोना पॉजीटिव आए हैं।

संक्रमितों में एक जिला अस्पताल का कर्मचारी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलासपुर का वार्ड ब्वाय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलासपुर की एएनएम संक्रमित हुई है। पुरानी तहसील निकट सेवा हॉस्पिटल की एक महिला व उसके साल भर के बेटे में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एकता विहार कालोनी में दो, राजद्वारा में चार, बीपी कालोनी में एक, शिवापुरम कालोनी में एक, बाबादीप सिंह नगर में एक, अफसरनगर बिलासपुर में तीन, पुराना गंज में दो, कृष्णा विहार कालोनी में चार, रोशन बाग में एक, विष्णु विहार कालोनी में, पंजाबनगर में एक, हरदासपुर में एक, लाल मस्जिद मुहल्ले में एक, आगापुर में एक, पहाड़ी गांव में एक, ज्वालानगर में तीन, खारी कुआं में एक, तिलक कालोनी में एक, भुर्जी की मढ़ैया में एक, गंगापुर आवास विकास में एक, घुइया तालाब में एक और ग्राम केशव में एक संक्रमित मिला है। सिविल लाइंस में एक धार्मिक स्थल में भी दंपती में कोरोना की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1455 पहुंच गई है। इनमें 922 ठीक हो चुके हैं, जबकि 20 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 513 सक्रिय मरीज हैं। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.