बरेली से लापता युवक-युवती के शव नानकसागर डैम में मिले दोनों के दुप्पटे से बंधे थे हाथ, बरेली पुलिस को दी सूचना, 

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह 

खटीमा। नानकसागर डैम से  युवक-युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक-युवती के हाथ एक दूसरे से आपस में बंधे हुए पाए गए हैं। मृतक और मृतिका उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के निवासी हैं। युवती विवाहित बतायी गई है जबकि युवक कुंवारा था। दोनों की गत 3 अगस्त से लापता थे। जिनकी गुमशुदी बरेली थाने में दर्ज बतायी जा रही है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को नानकसागर बैराज से करीब एक हजार मीटर पूरब की ओर ग्रामीणों ने डैम में तैरती लाशें देखी तो सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों का जमावाड़ा लग गया। पुलिस को मामले की सूचना दी। जिस पर नानकसागर पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र पंत मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले से नानकमत्ता थानाध्यक्ष व पुलिस क्षेत्राधिकारी को अवगत कराया।
पुलिस दोनों शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। इसमें युवक का बाया हाथ तथा युवती का दाहिना हाथ चुन्नी से बंधा था। पुलिस ने तलाशी में एक मोबाइल, आधार कार्ड व 810 रूपये की नगदी तथा दो जोड़ी चप्पल बरामद की। पुलिस ने बताया कि मृतक किशन लाल कश्यप की उम्र 25 वर्ष है तथा गंगापुर कॉलोनी, बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला था जबकि मृतिका युवती राजकुमारी की आयु 21 साल है और रामगंगा कालोनी जिला बरेली उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। यह भी पता चला है कि युवती की बरेली जिले में ही कुछ दिन पूर्व शादी हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार ये दोनों तीन अगस्त से अपने अपने घरों से लापता थे। जिनकी स्थानीय थाने में गुमशुदी दर्ज है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को फोन द्वारा पूरे मामले से अवगत कराया दिया है। पुलिस दोनों शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।
इधर, पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश चन्द्र विंजौला तथा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और पुलिस को अवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.