संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में शारीरिक दूरी का पालन नहीं, वाराणसी के कॉलेजों में अभ्यर्थियों की लगी कतारें

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बनारस

वाराणसी में बीएड परीक्षा की दोनों पाली के पहले और बाद में अभ्यर्थियों की काफी भीड़ देखी गई। छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए एक लंबी कतार से गुजरना पड़ा।...

वाराणसी:- बीएचयू में बीएड परीक्षा की दोनों पाली के पहले और बाद में अभ्यर्थियों की काफी भीड़ देखी गई। छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए एक लंबी कतार से गुजरना पड़ा। छात्रों की कतार भी एकदम सघन थी, जहां सभी परीक्षार्थी एक-दूसरे से काफी सटकर खड़े थे। इस दौरान शारीरिक दूरी का खुला उल्लंघन देखा गया। पूरे शहर के अंदर 109 केंद्रों में से ज्यादातर की स्थिति जस की तस बनी रही।

परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों की काफी भी सड़कों पर देखी गई। लंका से लेकर विद्यापीठ और लहुराबीर से लेकर मैदागिन तक गाडिय़ों का तांता लगा रहा। इसको लेकर बीएचयू के अंतेवासियों में काफी रोष भी देखा गया और उन्होंने इसकी जमकर खिंचाई सोशल मीडिया पर की। जहां-तहां परीक्षार्थी देर तक अपनी बारी के इंतजार में घंटों खड़े रहे वहीं प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सौ गार्ड भी इन भीड़ में कहीं गायब दिखे। इस तरह देखा गया कि कोरोना को लेकर शारीरिक दूरी के पालन कराने की प्रशासन की सभी तैयारी धरी-की-धरी रह गई।

कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि वह अब अपने घर में चौदह दिन तक क्वारंटाइन रहेंगे, क्योंकि हो सकता है उनसे संक्रमण उनके घर के सदस्यों तक पहुंच जाए। हालांकि परीक्षा हॉल के अंदर सभी मानकों का पालन किया गया और मास्क व सैनिटाइजर सब कुछ चेक कर ही प्रवेश दिया गया। वहीं बीएचयू के महिला महाविद्यालय वच कुछ अन्य कॉलेजों में जब अभ्यर्थी निकल रहे थे तब खुद से शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखे हुए थे और एक-दूसरे के बीच की दूरी दो गज से ज्यादा की थी। इसके अलावा परीेक्षा हॉल को दो बार सैनिटाइज किया गया।

परीक्षा आयोजक संस्था लखनऊ विश्वविद्यालय ने जनपद में 39600 अभ्यार्थियों के लिए दो नोडल केंद्र बनाया था। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ नोडल केंद्र को 64 व बीएचयू नोडल केंंद्र से 45 केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस प्रकार जनपद में 109 केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर सकुशल परीक्षा सपन्न होने का दावा किया गया है। परीक्षा में करीब 80 फीसद परीक्षार्थी उपस्थित रहें। विभिन्न केंद्रों पर करीब 20 फीसद अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.