अागरा के प्राथमिक विद्यालय, अजीजपुरा, बिचपुरी में शुक्रवार को फर्जी शिक्षक की पिटाई से कक्षा तीन के विद्यार्थी के कान का पर्दा फट गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र का जिला अस्पताल में इलाज कराया। बीएसए ने प्राथमिक जांच के आधार पर प्रधानाध्यापिका को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। मामले की जांच कराई जा रही है। उदा का नगला निवासी आकाश प्राथमिक विद्यालय, अजीजपुर में कक्षा तीन में पढ़ता है।
शुक्रवार को एक विद्यार्थी के साथ उसकी धक्का-मुक्की हो रही थी, इस विद्यालय में पढ़ा रहे फर्जी शिक्षक गजेंद्र ने आकाश के बाएं कान पर थप्पड़ जड़ दिया। उसके कान से खून निकलने लगा।