

RGA न्यूज़ उत्तराखंड लोहाघाट चंपावत
शनिवार की सुबह 930 बजे जमन पौड़ बैंड के पास मलबा गिरने से देवीधुरा रोड एक घंटे तक बाधित रही।...
लोहाघाट:- शनिवार की सुबह 9:30 बजे जमन पौड़ बैंड के पास मलबा गिरने से देवीधुरा रोड एक घंटे तक बंद रही। इस दौरान सड़क के दोनों ओर दर्जनों वाहनों में सैकड़ों यात्री फंस गए। सड़क खोले जाने के एक घंटे तक यात्री परेशान रहे।
सड़क बंद होने की सूचना के बाद जेसीबी मशीनों को मौके पर भेजा गया। 10:30 बजे करीब मलबा हटाकर सड़क को आवागमन के लिए सुचारू किया गया। यात्री दीपक चंद्र, प्रकाश सिंह ने बताया कि बैंड के पास चट्टान से अचानक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। इस दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम होने से बड़ा हादसा होने से टल गया। इधर शनिवार को बारिश का सिलसिला थमने से चम्पावत-टनकपुर हाईवे पर कहीं भी मलबा नहीं गिरा जिससे यातायात दिनभर सुचारू रहा। सड़क पर कई जगह कीचड़ होने से वाहनों को निकालने में जरूर परेशानी का सामना करना पड़ा। लोनिवि के ईई एमसी पलड़िया ने बताया कि शनिवार तक सभी आंतरिक सड़कें आवागमन के लिए सुचारू कर दी गई हैं।