![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
चंडीगढ़ में रविवार देर रात अज्ञात लोगों ने पंजाबी सिंगर नवजोत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है ..इस घटना के बाद पंजाबी यूजिक इंडस्ट्री में डर का माहौल ...
चंडीगढ़ में रविवार देर रात अज्ञात लोगों ने पंजाबी सिंगर नवजोत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। नवजोत का शव एक खाली प्लॉट में मिला जोकि उसकी कार से महज 50 मीटर की दूरी पर था। कार का पिछला दरवाजा खुला था। नवजोत सिंह को 9 एमएम की पिस्टल से पांच गोलियां मारी गई, जोकि शरीर से आरपार हो गई। एक गोली माइक्रा कार में लगी।
चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद नवजोत सिंह के शव को पंजाब के डेराबस्सी-बरवाला रोड पर उनके गांव के पास एक खाली प्लॉट पर बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। बता दें कि नवजोत सिंह विर्क के दो पंजाबी गाने लॉन्च किए गए थे और जल्द ही वह अपनी एक एलबम भी रिलीज करने वाले थे। पुलिस ने मौके से दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस घटना के बाद पंजाबी यूजिक इंडस्ट्री में डर का माहौल है।
बता दें कि इससे पहले पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा पर भी गैंगस्टरों ने जानलेवा हमला किया था लेकिन हमले में परमीश व उसका दोस्त कुलवंत चहल बाल-बाल बच गए थे।
नवजोत मोहाली में इको टावर्स में एक फ्लैट में रह रहे थे और सवा ग्यारह बजे उन्होंने अपनी मां को फोन कर बताया था कि वो लगभग 5 मिनट में घर आएंगे लेकिन देर रात जब वह घर नहीं पहुंचे तो घर वाले परेशान हो गए। परिवार वालों ने उन्हें फोन करने लगे लेकिन फोन ऑफ बताने लगा। काफी देर बाद तलाश करने के बाद घर से थोड़ी दूरी पर स्थित एक खाली प्लॉट में नवजोत घायल अवस्था में मिले।
पुलिस ने बताया कि नवजोत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नवजोत के भाई नाम का खुलासा नहीं किए जाने की शर्त पर यह कहा है कि नवजोत के साथ कार में शाम 6 बजे एक महिला साथ थी। वो महिला गायक की मौत के बाद से लापता है।