![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_08_2020-loot_20617412.jpg)
RGA न्यूज़ समस्तीपुर
दलसिंहसराय शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके गुदरी रोड में हथियार के बल पर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम।...
समस्तीपुर:- दलसिंहसराय शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके गुदरी रोड में दो बाइक पर सवार छह बदमाशो स्वर्ण व्यवसाई हरिओम प्रसाद से हथियार के बल चार लाख रुपये लूट लिए । शहर के प्रतिष्ठित स्वर्ण आभूषण दुकान गोल्ड हाउस के मालिक हरिओम प्रसाद घाट नवादा स्थित अपने दुकान से मंगलवार की रात करीब 8-45 बजे घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से दो बाइक से पीछा कर रहे छह की संख्या में बदमाशों ने गुदरी बाजार रोड के पास हथियार के बल पर बैग लूट लिया। स्वर्ण व्यवसायी के अनुसार बैग में चार लाख रुपये नगद के साथ दुकान की चाभी थी । जिसे लूट कर बदमाश फरार हो गया । घटना की सूचना पर सराफा संघ के चंदन प्रसाद सहित अन्य स्वर्ण व्यवसाय मौके पर पहुचकर थाने को सूचना दी। पुलिस जांच में जुटी है ।