बदायूं बाजार में सन्नाटा, गलियों में देखने को मिली चहलकदमी

Praveen Upadhayay's picture

 RGA न्यूज़ बदायूं संवाददाता

कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए दो दिन की साप्ताहिक बंदी के दौरान शनिवार को शहर के मुख्य बाजारों में सन्नाटा रहा। कुछ दुकानदारों ने दुकानें खोलने का प्रयास भी किया लेकिन प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की आवाजाही देखकर शटर गिरा दिए।...

बदायूं: कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए दो दिन की साप्ताहिक बंदी के दौरान शनिवार को शहर के मुख्य बाजारों में सन्नाटा रहा। कुछ दुकानदारों ने दुकानें खोलने का प्रयास भी किया, लेकिन प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की आवाजाही देखकर शटर गिरा दिए। सड़कें भी सूनी रहीं। जरूरतमंद लोग ही घर से बाहर निकले। प्रशासन की सख्त हिदायत थी कि उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। बाजार पूरी तरह से बंद रहा। गलियों में कुछ दुकानादारों ने दुकान खोलने के प्रयास किए, लेकिन पुलिस के आने पर वह दुकान बंद करके खिसक गए। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ नहीं लगने दिया। गली-कूंचों में कहीं भीड़ दिखाई दी तो उन्हें खदेड़ दिया। कई स्थानों पर पुलिस और लोगों के बीच आंख मिचौली चलती रही। सब्जीमंडी, कपड़ा बाजार, किराना मार्केट, सराफा बाजार सभी बंद रहे। सिर्फ मेडिकल संबंधित दुकानें खुलीं। शहर के होटल रेस्टोरेंट भी बंद रहे। खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए कुछ लोग भटकते नजर आए।

प्रशासन और पुलिस के अधिकारी करते रहे निगरानी

प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की गाड़ियां शहर में निगरानी करती रहीं। बाहर घूमने वाले लोगों को हिदायत देकर भेज दिया गया। सड़क पर आम दिनों की अपेक्षा बहुत कम वाहन दिखाई दिए।

मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना

पुलिस शहर के सभी मुख्य चौराहों पर और बाजार में मुस्तैद दिखी। बिना मास्क वालों पर जुर्माना लगाया गया। बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों का चालान किया गया। पुलिस की सख्ती देखते हुए लोगों ने घर में ही रहने में भलाई समझी। पुलिस लगातार क्षेत्रों में चहल कदमी करती रही।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.