मशहूर शायर राहत इंदौरी साहब के आक्सिमक निधन पर आम आवाज़ ऑर्गनाइजेशन  ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की

Praveen Upadhayay's picture

RGA  न्यूज़ reporter बरेली जावेद सईद  खान

आज दिनांक 12/08/2020 को मशहूर शायर राहत इंदौरी साहब के निधन पर आम आवाज़ ऑर्गनाइजेशन ने एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित करके देश के इस मशहूर शायर को नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए।आम आवाज़ के ज़िला कार्यालय पर एक बैठक आयोजित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद शारिक अली ने कहा कि राहत इंदौरी साहब का निधन उर्दू अदब और शायरी के साथ साथ देश के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती।उन्होंने अपनी कलम और ज़ुबान से हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक ऐसा जादू बिखेर दिया था जिसको यह पूरी दुनिया कभी नहीं भूल पाएगी। राहत साहब ने लगभग 4 दर्जन फिल्मो में जो गीत लिखे हैं आज भी उनको खामोशी में गुनगुना कर मन को सुकून मिलता है, ग़ज़लों में उनके नए प्रयोग, उनके जुदा तेवर और लफ़्ज़ों के साथ खेलने का उनका सलीक़ा हमेशा याद किए जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष दानिश जमाल ने कहा कि देश और विदेश में राहत साहब  मुशायरों की  जान हुआ करते थे।राहत साहब को अगर मुशायरो का लुटेरा कहा जाए तो बेमानी नही होगा क्योंकि राहत साहब जिस मुशायरे में होते थे वो मुशायरा सिर्फ और सिर्फ उनका ही हो जाता था। कोमल मानवीय भावनाओं पर उनकी जबरदस्त पकड़, सियासत के पाखंड को बेनक़ाब करने का उनका वह बेख़ौफ़ अंदाज़ और समकालीन मुद्दों की पड़ताल की उनकी अदा मुशायरों को एक अलग स्तर तक ले जाती थी। आम आवाज़ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि मुशायरों की दुनिया में राहत साहब की कमी को अब कभी नही भरा जा सकता। राहत इंदौरी साहब का नाम हिंदुस्तान के इतिहास में और उर्दू अदब के इतिहास में बेहद अदब और सुनहरे अल्फाजों में लिखा जाएगा। आखिर में राहत इंदौरी साहब की आत्मा की शांति के लियें 2 मिनट का मौन रखा गया और उनकी मगफिरत की दुआ भी की गई। इस मौके पर आम आवाज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद शारिक अली, प्रदेश अध्यक्ष दानिश जमाल,प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव,प्रदेश महासचिव हाजी शोएब खान, ज़िला संयोजक शाहरोज़ बुखारी,महानगर अध्यक्ष मोहसिन अख्तर,महानगर उपाध्यक्ष नदीम बाबू, अंकुर श्रीवास्तव,गौरव शुक्ला,तबरेज़ अली, क़ासिम अली,जावेद यार खान,यूसुफ खान,शहरोज़ खान,तारिक़ फरीदी,अजीमुद्दीन,फहीम अहमद,शब्बू खान,मंजीत सिंह  आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.