पीलीभीत और शाहजहांपुर में आंधी, बारिश के बाद गिरे ओले, तीन की मौत

Praveen Upadhayay's picture

 पीलीभीत जिले के पूरनपुर तहसील क्षेत्र में खराब मौसम ने ढाया कहर। सभी मरने वाले इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं।...

RGA न्यूज बरेली। मंडल के शाहजहांपुर व पीलीभीत जिले में मंगलवार सुबह एकाएक मौसम खराब हो गया। आंधी, बारिश के साथ ही ओलावृष्टि शुरू हो गई। इससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। हालांकि, पीलीभीत जिले के पूरनपुर इलाके में तेज आधी तूफान ने जान माल का भी अच्छा खासा नुकसान किया है। निर्माणाधीन बरात घर की दीवार गिरने से चौकीदार की मौत हो गई और राजमिस्त्री सहित चार मजदूर घायल हो गए। खमरिया पट्टी में पेड़ गिरने से एक किशोरी मर गई। नेपाल बॉर्डर पर सब्जी बेचने वाली महिला बिजली गिरने से मर गई। दीवार गिरने से कई लोग घायल हुए हैं। मौसम का कहर कब किस पर टूट पड़े कुछ कहा नहीं जा सकता।

पीलीभीत जिले के पूरनपुर तहसील क्षेत्र में मंगलवार की सुबह ऐसी ही अनहोनी लेकर आई। अचानक तेज हवाओं के साथ बरसात और ओलावृष्टि शुरू हो गई। लाइनपार साहूकारा में एक निर्माणाधीन बारात घर की दीवार तब गिर गई जब उस पर निर्माण कार्य चल रहा था। दीवार के पास बैठा साहूकारा निवासी चौकीदार कालीचरन यादव (60 ) पुत्र जवाहर मलबे में दबकर मर गया। राजमिस्त्री सहित 4 मजदूर भी दीवार के नीचे दबकर घायल हो गए।इन सब को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खमरिया पट्टी निवासी केंद्रीय मंत्री मेनका गाधी के प्रतिनिधि राजू आचार्य की पौत्री सुगंधा (14) पुत्री जोगिंदर आचार्य पेड़ के नीचे दब गई। इससे किशोरी की मौत हो गई।इसके अलावा ढका एवं रजा गंज मोहल्ले में दीवार गिरने से कई महिला पुरुष घायल हुए हैं। इन सब का सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। उधर हजारा शास्त्रीनगर संवाद सूत्र के अनुसार नेपाल बॉर्डर पर सब्जी बेचने आई पड़ोसी देश नेपाल की महिला शकुनि 44 पत्‍‌नी पुलिस बहादुर चौधरी (44) वर्षीय निवासी ग्राम पोलहा थाना बिलारी जनपद कंचनपुर झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर हजारा थाना अध्यक्ष नरेश कश्यप पुलिस बल के साथ पहुंच गए। काफी संख्या में भीड़ भी एकत्र हो गई। लोगों ने नेपाल में महिला के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन शव लेकर नेपाल चले गए। थानाध्यक्ष ने मृतका के परिजनों को कुछ आर्थिक सहायता भी दी है। जान माल की क्षति होने से लोग खासे परेशान दिखे। तहसीलदार आनंद प्रकाश राय ने बताया हादसे में मरने वालों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को बेहतर उपचार की व्यवस्था कराई जा रही है। लोगों को मिली गर्मी से राहत : खुटार क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुई बारिश व ओलावृष्टि से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। साथ ही फसलों के लिए भी बारिश राहत बनकर आई है। हालाकि, जिले के अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही तेज धूप निकली है।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.