![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_08_2020-murder_in_bareilly_20626850.jpg)
RGA न्यूज़ शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मंदिर के पुजारी की मौत हो गई। शव मंदिर परिसर में ही कुंडे में रस्सी के फंदे पर लटका मिला। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। ...
शाहजहांपुर:- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मंदिर के पुजारी की मौत हो गई। शव मंदिर परिसर में ही कुंडे में रस्सी के फंदे पर लटका मिला। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
खुदागंज थाना क्षेत्र के रामपुर नवदिया गांव में रामगिरि रामजानकी मंदिर में पुजारी थे। गुरुवार देर रात खाना खाने के बाद सो गए। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर पर पहुंचे तो रामगिरि दिखाई नहीं दिए। जिसके बाद ग्रामीण मंदिर परिसर में बने एक कमरे में पहुंचे जहां उनका शव कुंडे में रस्सी के फंदे पर लटका मिला।
थानाध्यक्ष वकार अहमद ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की। हालांकि कोई ग्रामीण किसी तरह का आरोप नहीं लगा रहा था। बताया जाता है कि रामगिरि की कई दिनों से तबीयत भी ठीक नहीं थी।
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। यदि कोई तहरीर आती है तो मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। वकार अहमद, थानाध्यक्ष खुटार