![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
कप्तान ने किया टीम को 10 हजार इनाम घोषित
RGA न्यूज बरेली संवाददाता अमर जीत सिंह
बरेली पिछली 21 मई को कर्मचारी नगर रोड पर मुन्नीदेवी पत्नी गंगा प्रकाश पटेल नगर से हुई चार लाख पचास हजार की लूट का खुलासा करते हुय अभियुक्तों का पुराना इतिहास भी खोल डाला। बताया जा रहा है यह लूटेरों की टीम राजिस्थान तक लूट कर चुकी है यह बैंकों में आने वाले लोगों पर निगाह रखते हैं और पीछा करके घटना को अंजाम देते है। कप्तान के आदेश पर सिओं थर्ड के नेरत्व में क्राइम ब्रांच व इज्जतनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली रंजीत सिंह पुत्र पहरलाद सिंह निवासी यूनियन बस्ती कानपुर को हिरासत में ले लिया जबकि एक साथी सुल्तान पुत्र अमलेश नेहरू नगर जैथरा एटा मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। अभियुक्त के पास से मुन्नीदेवी से 21 तारीख को साढ़े चार लाख की लूट में से एक लाख अठानवे हजार नगद बरामद कर लिया गये साथ ही एक तमंचा 315, एक जिन्दा व एक खाली कारतूस 400 सीसी की बाईक बरामद की है। पकड़े गए अभियुक्तों पर इज्जतनगर के चार मुकदमों के इलावा भरतपुर राजिस्थान व अलीगढ़ में भी मुकद्दमे कायम है। पकड़ने वालों की टीम में क्राइम ब्रांच से प्रभारी इंटेलिजेंस सुनील शर्मा,प्रभारी सर्विलांस जावेद खान व थाना इज्जतनगर निरीक्षक संजय सिंह के साथ पुलिस टीम रही। इस जीत पर एसएसपी ने टीम को 10 हजार का पुरुस्कार घोषित किया है।