RGA न्यूज़ मध्यप्रदेश प्रशांत कुमार सोनी
मध्यप्रदेश-कटनी जिले के अंतर्गत आ रहे थाना ढीमरखेड़ा मैं 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम covied 19 को देखते हुए मनाया गया।साथ ही सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए ध्वजा रोहण किया गया।ध्वजा रोहण का कार्यक्रम थाना प्रभारी एन0के0पांडेय जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित थाना प्रभारी एन0के0पांडेय,उप निरीक्षक हरदयाल सिंह,सहायक उप निरीक्षक के0के0सिंह,विष्णु शंकर जायसवाल,हवलदार महेश झारिया बसंत परोहा बुधर मिंज,आरक्षक सुजीत सिंह जी आरक्षक राजकुमार,आरक्षक पंकज, आरक्षक राजेन्द्र ,आरक्षक मंजय सिंह,आरक्षक प्रहलाद सिंह आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।।
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में थाना ढीमरखेड़ा में ध्वजारोहण किया
Aug
16
2020
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: