RGA न्यूज़ बरेली समाचार अमरजीत सिंह
बरेली l टाटा टी प्रीमियम - 'देश की चाय' का स्वतंत्रता दिवस पर 'देश के कारीगरों' को अनूठा समर्थन
इतिहास से भी प्राचीन वाराणसी के पवित्र घाट और दुनिया भर के सैलानियों को भारत की ओर आकर्षित करने वाला अजूबा ताज महल इस कुल्हड़ पर उत्तर प्रदेश के दमदार प्रतीक के रूप में विराजमान हैं।
भारत के कारीगरों के लिए हस्तकला उद्यम रोजगार का प्रमुख साधन है। वर्तमान अभूतपूर्व विपदा ने कारीगरों और हस्तकला उद्यम को बुरी तरह से प्रभावित किया है।
इस वर्ष देश के स्वतंत्रता दिवस पर टाटा टी प्रीमियम ने "देश का कुल्हड़" यह विशेष कलेक्शन पेश किया है जो भारतीय कारीगरों की कला और उनके काम को बढ़ावा देता है। हाथों से चित्रित और रंगाएं हुए यह लिमिटेड एडिशन कुल्हड़ भारत के अलग-अलग क्षेत्रों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अनेकता को प्रस्तुत करते हैं। पर ग्राहक इन्हें खरीद सकते हैं। इस पहल के लिए टाटा टी प्रीमियम ने रेयर प्लेनेट के साथ सहयोग किया है। रेयर प्लेनेट यह स्टार्ट-अप देश भर के कारीगरों के काम को बढ़ावा देता है और उनके साथ काम करता है।
इस कलेक्शन को बढ़ावा देकर टाटा टी प्रीमियम भारतीय कारीगरों को समर्थन दे रहा है और लोगों को यह कुल्हड़ खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। कुल्हड़ों की बिक्री से मिलने वाली रकम भारतीय कारीगरों के लिए रोजगार निर्माण करने के लिए खर्च की जाएगी। इस कलेक्शन से बेचे गए हर एक उत्पाद के साथ टाटा टी प्रीमियम की ओर से भी अतिरिक्त रकम का योगदान दिया जाएगा और इस तरह से यह ब्रांड कारीगरों के रोजगार विकास में अपना साथ देगा।
"देश का कुल्हड़" इस पहल के बारे में बेवरेजेस इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट मार्केटिंग श्री. पुनीत दास ने बताया, "भारत के विभिन्न कला प्रकार हमारे देश की समृद्ध धरोहर और सांस्कृतिक विविधता का महान प्रतिनिधित्व करते हैं। टाटा टी प्रीमियम - देश की चाय ने हमेशा से ही हर एक क्षेत्र के अनुरूप, अनुकूल पैकेजिंग के जरिए क्षेत्रीय गौरव बढ़ाया है, इन पैकेजेस पर हर एक क्षेत्र के गौरव के प्रतीक और क्षेत्रीय विशेषताओं को चित्रित किया जाता है। हमारे इसी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए हमने सोचा कि हमारे कुशल, गुणी भारतीय कारीगरों द्वारा दर्शायी जाने वाली क्षेत्रीय अनेकता को बढ़ावा देने के लिए कुल्हड़ एक अनूठा माध्यम बन सकता है। इससे हमारे "देश के कारीगरों" को रोजगार कमाने में समर्थन कर पाएंगे।"
नया स्टार्ट-अप रेयर प्लेनेट ग्रामीण कारीगरों के विकास के लिए काम करता है और उन्होंने इस काम में देश भर के 2000 से ज्यादा कारीगरों के परिवारों को जोड़ा हुआ है। रेयर प्लेनेट के सह-संस्थापक श्री. रणोदीप साहा और श्री. विजय कुमार ने बताया, "रेयर प्लेनेट में हम कारीगरों के लिए बेहतर रोजगार निर्माण करने के लिए प्रयास करते आ रहे हैं। पहल के लिए टाटा टी प्रीमियम के साथ सहयोग करते हुए हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है, हमें ख़ुशी है कि इस सहयोग से भारी संख्या में लोग इस कला के बारे में जानेंगे और कारीगरों को रोजगार कमाने में मदद होगी। हमें आशा है कि भारतीय संस्कृति का अविभाज्य अंग बने हुए हस्तकला उद्यम को विकसित करने में यह सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।"
कारीगरों ने अपने हाथों से चित्रित और रंगाए हुए यह बहुत ही खास, आकर्षक, अनूठे कुल्हड़ ख़रीदे जा सकते हैं। इन्हें खरीद कर आप अपने देश के कारीगरों के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं।
“ये है देश की चाय का सलाम अपने देश की मिट्टी
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड
टाटा ग्रुप के खाद्य और पेय उत्पादों को एक छतरी के नीचे लाने वाली टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड यह कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगे बढ़ने वाली कंपनी है। इस कंपनी के पोर्टफोलियो में चाय, कॉफी, पानी, नमक, दालें, मसाले और रेडी-टू-कुक उत्पाद हैं। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ब्रांडेड टी कंपनी है। उनके महत्वपूर्ण बेवरेजेस ब्रांड्स में टाटा टी, टेटले, एट ओ क्लॉक, कॉफी, टाटा कॉफी ग्रैंड और हिमालयन नैचरल मिनरल वॉटर शामिल हैं। उनके फ़ूड प्रोडक्ट्स में टाटा सॉल्ट और टाटा संपन्न शामिल हैं। भारत में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 200 मिलियन से ज्यादा घरों में पहुंच चुकी है जिससे कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में टाटा ब्रांड का लाभ लेने की अतुलनीय क्षमता कंपनी को प्राप्त हुई है। ~10000 करोड़ रुपयों के टर्नओवर की इस कंपनी में ब्रांडेड बिज़नेस में 2200 से ज्यादा कर्मचारी हैं। अधिक जानकारी के लिए