हरदोई के बेनीगंज गांव में दबंगों ने दिखाया कहर गरीबों का ढहाया मकान

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ हरदोई उत्तर प्रदेश

हरदोई :- योगी राज में भी गरीब परिवार पर दबंगों का कहर ,दंबगई दिखाते हुए मकान ढहाया। बीते माह में भी दंबगों ने पीड़ित परिवार के लोगों व महिलाओं को बुरी तरह मारा-पीटा था।,दबंगों के आगे पुलिस भी नहीं कर रही कार्रवाई , खानापूर्ति तक ही निपटा देती गंभीर घटनाएं। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के सदियापुर का निवासी है दबंग परिवार।                       हरदोई-बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के  सदियापुर निवासी पीड़ित, शिवकुमार दीक्षित पुत्र छोटेलाल दीक्षित गांव किनारे पीपल के पेड़ के पास अपने पुराने मकान के सामने जैसे तैसे गुजर बसर करते हुए उधारी सीमेंट आदि लेकर रहने के लिए दो छोटे छोटे कमरों और बरामदे की स्लेप बारह तेरह दिन डल वाई थी ,अभी स्लेप खुली भी नहीं थी ,की पड़ोस निवासी दंबग विपक्षियों प्रमोद तिवारी जगदीप तिवारी , कुलदीप तिवारी प्रवीग तिवारी प्रदीप तिवारी पुत्र गण बाल्मिकी तिवारी ने बीती 14अगस्त की सुबह पीड़ित के नवनिर्मित मकान को ढहा दिया, पीड़ित का आरोप है की जब वह स्लेप ढहाते समय मौके पहुंचा तो उसने ऐसा करने से मना किया लेकिन दंबगों ने उसकी एक ना सुनी और जैसा की पीड़ित का कहना है की उसे उसी मकान में दबाने के नियत से पीड़ित को पकड़ना चाहा लेकिन पीड़ित अपनी जान बचाते हुए मौके से भाग गया, गांव के कई लोगों ने भी दंबगो से ऐसा ना किए जाने को कहा लेकिन उन्होंने किसी की ना सुनी और घटना को अंजाम दे दिया। पीड़ित ने बताया की उसने जैसे तैसे कुछ पैसे इकट्ठा किया था और कुछ पैसों की उधारी लेकर करीब दो लाख रूपये का सामान लगाकर उसने मकान बनाया था। जबकि दंबगों ने गांव किनारे तालाब की भूमि को पाटकर उस पर अपना मकान बनाया ,जब गांव के लोगों ने इसका विरोध किया की तो दंबग परिवार ने अपने पिता साधू का सहारा लेकर उसमें एक आश्रम का बोर्ड भी हाथों से लिखकर कुछ रोज पूर्व तालाब की जमीन पर अवैध तरीके से बने मकान पर टांग दिया।दबंगों का कहर यही नहीं रूका उन्होंने गांव निवासी एक गरीब महिला की कीमती जमीन को भी दबंगई दिखाते हुए कब्जा कर लिया ,जिसके लिए वह कई बार कोतवाली गई , लेकिन दंबग परिवार के आगे बेवश पुलिस ने उस महिला को भी दंबगो से ना उलझने की बात कहते हुए शांत रहने की नसीहत दे डाली।।                  पुलिस और राजस्व विभाग के आला अधिकारी अगर इस दंबग परिवार की हिस्ट्री खंगघालने का आदेश जारी कर किसी अन्य सक्षम अधिकारी से जांच करवा लें तो ,इस दंबग परिवार की असलियत सामने आ जाऐगी। दंबगई के आगे खामोश है क्षेत्रीय प्रशासन और मीडिया,।                      सदियापुर गांव ही नहीं उस क्षेत्र के किसी भी गांव के किसी सी व्यक्ति से इस दंबग परिवार की दंबगई के के बारे में पता किया जा सकता है , लेकिन दंगबई के आगे ना तो क्षेत्रीय प्रशासन ही इस परिवार का विरोध लेना चाहता है और ना ही पुलिस ।।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.