![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_08_2020-coronavirus_20634341.jpg)
RGA न्यूज़ देहरादून उत्तराखंड
Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 385 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 319 नए मामले सामने आए हैं। ...
देहरादून:- Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि, राहत की बात है कि ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। सोमवार 385 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 319 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक मामले 109 मामले हरिद्वार से हैं। इसके अलावा 77 उत्तरकाशी, 41 रुद्रप्रयाग, 38 ऊधमसिंहनगर, 23 नैनीताल, 15 टिहरी गढ़वाल, दस देहरादून, तीन बागेश्वर, एक-एक चंपावत और चमोली में सामने आए हैं। वहीं, छह लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12493 हो गई है। इनमें 8485 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 3806 केस एक्टिव हैं, जबकि 158 की मौत हो चुकी है।
सिपाही में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
टिहरी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव मिला है। सिपाही के कार्यालय में कमरे को सील कर दिया गया है और सिपाही को कोविड सेंटर भेज दिया गया है। सिपाही कंटेनमेंट जोन सी ब्लॉक में ही रहता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्याल्य में काम करने वाले चार सिपाहियों की सोमवार को कोरोना जांच कराई गई। जिनमें से सी ब्लॉक निवासी एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव आया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सी ब्लॉक के कंटेनमेंट जोन बनने के बाद उन्होंने सी और एफ ब्लॉक में रहने वाले चार सिपाहियों की जांच कराई। जिसमें सी ब्लॉक निवासी एक सिपाही के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसका कमरा सील कर दिया गया है। उस सिपाही के संपर्क में आए सात अन्य सिपाहियों का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया है
नवजात समेत दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत
डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती दो महीने के नवजात समेत दो कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। नवजात को मैनिनजाइटिस भी था। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी 60 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है। उसका लीवर खराब था। साथ ही सेप्टीसीमिया की समस्या से भी ग्रसित थी।
रुड़की कोर्ट में तैनात जज कोरोना संक्रमित
हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। रुड़की कोर्ट में तैनात एक जज और एक नर्सिंग होम की महिला चिकित्सक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके अलावा आठ अन्य व्यक्तियों में भी कोरोना संक्रमण मिला है। इनमें तीन एक ही परिवार के सदस्य हैं।
एम्स में दो कोरोना संक्रमितों की मौत
एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें आठ स्थानीय लोग भी शामिल हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि शाहजहांपुर, यूपी निवासी 52 वर्षीय पुरुष को बीती आठ अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। उसे पिछले कुछ दिनों से सूखी खांसी और सांस लेने मे तकलीफ की शिकायत थी। उसका कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वॉर्ड आइसीयू में रखा गया था। यहां उपचार के दौरान इसकी बीते रविवार को मौत हो गई। दूसरा मामला हिमगिरी कॉलोनी कनखल, हरिद्वार निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग को बीते कुछ दिनों से बाएं कान से सुनने में तकलीफ, बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत पर 15 अगस्त को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। मरीज की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड वॉर्ड में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी रविवार रात मौत हो गई।
राज्य सहकारी बैंक की दून स्थित मुख्य शाखा बंद
राज्य सहकारी बैंक की दून स्थित मुख्य शाखा, हल्द्वानी स्थित मुख्यलय और मुख्यालय शाखा बंद कर दी है। एक-एक कोरोना पाजिटिव मरीज आने के बाद शाखा बंद की गयी है। स्टाफ होम आइसोलेशन में भेजा गया है। दून स्थित मुख्य शाखा के कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं। हल्द्वानी में आज सैंपलिंग होगी है।
नई टिहरी का सी ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित
टिहरी में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश देने के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रशासन ने नई टिहरी का सी ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। जिसके बाद सी ब्लॉक से कोई भी बाहर आवाजाही नहीं कर पाएगा। सुबह से ही पुलिस ने बैरिकेड और कड़ा पहरा सी ब्लॉक पर लगा रखा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दो दिन में 8862 सैंपल की जांच की गई है। इनमें 8302 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सबसे ज्यादा 190 मामले जिला हरिद्वार में सामने आए हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की के चिकित्सालय में तैनात एक डॉक्टर भी संक्रमित मिले हैं। वह अंतिम बार नौ अगस्त को अस्पताल आए थे। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब संपर्क में आए सभी लोग की सूची तैयार की जा रही है। देहरादून व नैनीताल में 83-83 नए मामले आए हैं। इसके अलावा टिहरी गढ़वाल में 48 व ऊधमसिंह नगर में भी 44 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। चमोली में 38 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं रुद्रप्रयाग में सेना के 18 जवान सहित 27 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उत्तरकाशी में भी 23 नए मामले हैं। अल्मोड़ा में आपदा प्रबंधन के दो कॢमयों सहित 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। पौड़ी में छह, चंपावत में पांच और पिथौरागढ़ में भी एक नया मामला आया है।
दो दिन के भीतर 598 मरीज स्वस्थ
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सुकून इस बात का है कि पिछले कुछ वक्त से रिकवरी रेट में भी सुधार होने लगा है। अभी तक 8100 यानी 66.53 फीसद स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को 246 और रविवार को 352 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे।
48 घंटे में दस मरीजों की मौत
कोरोना संक्रमितों की मौत का ग्राफ हर दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित 168 मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है। वहीं पिछले दो दिन में भी दस मरीजों की मौत हुई है। इनमें आठ मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई है।