![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_08_2020-baby_20635845.jpg)
RGA न्यूज़ उत्तराखंड हल्द्वानी
डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक दो महीने का नवजात था। जिसे मैनिनजाइटिस भी था।...
हल्द्वानी:- डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक दो महीने का नवजात था। जिसे मैनिनजाइटिस भी था। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी 60 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है। वह कोरोना संक्रमित थी। उनका लीवर खराब था। सेप्टीसीमिया की भी समस्या थी। वहीं ऊधमसिंनगर में 92 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि कोरोना से ग्राम शिमला पिस्तौर के एक युवक की मौत हो गयी
ऊधमसिंनगर में मौत के बाद पॉजिटिव निकला युवक
बीमार चल रहे युवक की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। चिकित्सकों ने जब मृतक की जांच की तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया। इसी के साथ जिले के 92 अन्य लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है।
किच्छा रोड स्थित गांव शिमला पिस्तौर निवासी 47 वर्षीय युवक बीते कई दिनों से बीमार चल रहा था। रविवार की शाम परिजन बीमार को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। युवक की मौत के बाद जांच में कोरोना संक्रमित मिलने पर सोमवार को मृतक का दाह संस्कार किया गया। वीडीओ रुद्रपुर धीरज नथवान ने बताया कि दाह संस्कार के समय मृतक के परिजनों को पीपीई किट पहनने के बाद ही घाट पर जाने दिया गया।
जिला अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि ट्रू नेट कोरोना जांच मेें आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त काशीपुर में तीन, सितारगंज में 17, बाजपुर में नौ, रुद्रपुर में 20, किच्छा में पांच, गदरपुर में 21, जसपुर में चार व खटीमा के पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोरोना का एक संक्रमित मिला, कुल 18
बागेश्वर: मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ बीडी जोशी ने बताया कि जिले में एक कोरोना संक्रमित मिला है। सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 123 लोगो के सैंपल भेजे गए हैं। अब तक 7495 सैंपल भेजे जा चुके हैं। जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 182 पॉजिटिव केस आए हैं। जिनमें से 155 मरीज स्वस्थ होने के बाद उन्हें कोविड चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। शेष 26 संक्रमित मरीजों में से 10 मरीजों का उपचार रानीखेत, तथा 16 मरीजों का कोविड चिकित्सालय बागेश्वर में इलाज किया जा रहा हैं। एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है।