RGA उत्तराखंड हरिद्वार
हरिद्वार नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल और जिला महामंत्री विकास तिवा...
हरिद्वार: नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल और जिला महामंत्री विकास तिवारी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने रानीपुर मोड़ पर प्रदर्शन कर शहर में डेंगू के प्रकोप और जियो कंपनी की मनमानी को लेकर महापौर और उनके पति पर जमकर निशाना साधा।
जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि शहर में डेंगू का प्रकोप है लेकिन महापौर इसकी रोकथाम के लिए कुछ भी नहीं कर रही है। जियो कंपनी को जब उन्होंने 1400 मीटर खोदाई की अनुमति दी तो कंपनी की ओर से इससे ज्यादा की गई खोदाई पर वह चुप क्यों हैं। महापौर के पति तो नगर निगम के विषयों को छोड़कर बाकी सभी विषयों पर जो उनके कार्य क्षेत्र में भी नहीं आते, उसे लेकर भी राजनीति करते रहते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महापौर अनिता शर्मा और उनके पति अशोक शर्मा को नगर निगम क्षेत्र शिवमूर्ति से शंकर आश्रम तक ही लगता है। उन्होंने यह कभी जानने का प्रयास नहीं किया कि निगम जगजीतपुर, गुरुकुल, सीतापुर नया गांव, सुभाष नगर और पांडेवाली तक है। प्रदर्शनकारियों में पार्षद परमिदर गिल,नितिन माना, शुभम मैंदोला, प्रशांत सैनी, राधेकृष्ण, निशा नोडियाल, सपना शर्मा, सुनील पांडे, हितेश चौधरी, प्रीत कमल, दीपक टंडन, कामिनी सडाना, किशन बजाज, मंत्री प्रतिनिधि अनिल पूरी आदि शामिल थे।