

RGA न्यूज़ उत्तराखंड चंपावत
एसपी लोकेश्वर सिंह ने परिवहन विभाग को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।...
चम्पावत : एसपी लोकेश्वर सिंह ने परिवहन विभाग को यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निजी वाहनों, टैक्सियों, रोडवेज बसों और सरकारी वाहन की नियमित चेकिंग के लिए टीम तैयार करने को कहा है। सोमवार देर शाम जिला कार्यालय सभागार में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ये निर्देश दिए।
उन्होंने ओवर स्पीड पर लगाम के लिए संवेदनशील इलाकों में स्पीडो मीटर वदुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रेश बेरियर एवं साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। वाहनों के अवैध संचालन, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड आदि को रोकने के लिए एआरटीओ को पुलिस के साथ टीम गठित कर छापामार कार्यवाही करने को कहा। एसपी ने वर्ष 2018 से लेकर अब तक हुई 20 हुई सड़क दुर्घटनाओं में 53 लोगों के मारे जाने तथा 59 लोगों के घायल होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिन 23 स्थानों पर ये हादसे हुए, वहां क्रश बैरियर लगाने के साथ अन्य सुरक्षा इंतजाम किए जाएं। बैठक में एडीएम टीएस मर्तोलिया, एसडीएम पाटी शिप्रा जोशी, एसडीएम लोहाघाट आरसी गौतम, सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी, आरसी पुरोहित, डीडीओ एसके पंत, ईई आरडब्ल्यूडी केके जोशी, विद्युत विभाग के ईई राजेश मौर्या, एसडीओ वन एमएम भट्ट, ईओ नगर पालिका अभिनव कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।