![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_08_2020-paush_mela_20639820.jpg)
RGA न्यूड पश्चिम बंगाल कोलकाता
विश्वभारती विश्वविद्यालय ने मंगलवार को स्थानीय तृणमूल विधायक नरेश बाउरी नेता गगन सरकार सहित नौ लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। ...
कोलकाता: पौष मेला मैदान में दीवार के निर्माण के खिलाफ तोड़फोड़, लूटपाट व प्रदर्शन के बाद विश्वभारती विश्वविद्यालय ने मंगलवार को स्थानीय तृणमूल विधायक नरेश बाउरी, नेता गगन सरकार सहित नौ लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
वहीं पुलिस ने सोमवार को तोड़फोड़ की घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया। तोड़फोड़ के तुरंत बाद विश्वभारती की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। परंतु, मंगलवार सुबह विश्वभारती की ओर से शांतिनिकेतन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
मैदान से बंगालियों की भावना जुड़ी है : शोभनदेव चट्टोपाध्याय
इस संबंध में तृणमूल के वरिष्ठ नेता व मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि उक्त मैदान से बंगालियों की भावना जुड़ी हुई है। वीसी आम नागरिकों से बात कर कार्य कर सकते थे। बताते चलें कि सोमवार हुई तोड़फोड़ के बाद विश्वभारती विश्वविद्यालय को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि परिसर में हुए नुकसान की वसूली उपद्रवियों से की जाएगी। हिंसक घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संज्ञान में लाने का फैसला किया है, क्योंकि, देश में इकलौता विश्वविद्यालय है जिसका कुलाधिपति प्रधानमंत्री होता है।
विवि के फैसले का समर्थन करने पर प्रोफेसर के घर में तोड़फोड़
विश्वभारती के एक वरिष्ठ प्रोफेसर ने कहा कि उपद्रवियों के एक समूह ने मंगलवार तड़के उनके घर में भी तोड़फोड़ की। यह घटना विश्वविद्यालय द्वारा तोड़फोड़ के बाद लिए गए फैसले का समर्थन करने को लेकर हुई है। विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्रमुख बिप्लब लोहाचौधरी ने कहा कि उन्होंने थाने में शिकायत की है और संस्थान के रजिस्ट्रार को इस घटना के बारे में लिखित जानकारी दी है। बीरभूम के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच की जा रही है।
रजिस्ट्रार को लिखे अपने पत्र में, लोहाचौधरी ने दावा किया कि शांतिनिकेतन के सिमेंटापल्ली में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों के एक समूह ने उनके घर पर हमला किया।
विश्वभारती विवि को पार्टी दफ्तर बनाना चाहती तृणमूल : भाजपा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने विश्वभारती के मुद्दे पर राज्य सरकार में हमला बोला। उन्होंने कहा तृणमूल विश्वभारती विश्वविद्यालय को पार्टी कार्यालय बनाना चाहती है। कुलपति का समर्थन करते हुए घोष ने कहा कि वीसी बिद्युत चक्रवर्ती ने सही काम किया है। विश्वभारती मेला मैदान में एक दीवार के निर्माण के खिलाफ अभूतपूर्व विरोध देखा जा रहा है। घटना को लेकर सोमवार से ही पूरा राज्य गरमाया हुआ है। इस बार राज्य भाजपा अध्यक्ष ने उस संदर्भ में अपना मुंह खोला।