
1- जनपद में 44 गांव कुपोषण मुक्त-
2- आंगनवाडी केन्द्रों पर कार्यो की शिथिलता पर डी0एम0 ने नाराजगी जातायी-
3- बैठक में अनुपस्थित 7 अधिकारियों का 1 दिन का वेतन रोका गया-
RGA न्यूज बरेली
बरेली: जिलाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मासिक जिला पोषण मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जनपद में 44 गांव कुपोषण मुक्त हो गये है और 20 गांव सम्भावित है जिसमें एक या दो बच्चे रह गये है। गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली का सेवन मानक के अनुसार दिया जा रहा हैं। जिलाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शासन के आदेशानुसार कुपोषण मुक्त करने का लक्ष्य मार्च 2018 था, जो कि बढ़ाकर अगस्त 2018 कर दिया गया हैं। कार्यकत्रियां शत प्रतिशत गृह भ्रमण करें।
जिलाधिकारी ने सी0डी0पी0ओ0 से प्रश्नों के झडी लगा दी, क्षेत्रवार कितने बच्चे लाल क्षेणी में, कितने पीली क्षेणी में, कितनी गर्भवती महिलायें है। कितनों को टीकाकरण हुआ, कितनी महिलायें एनीमिक है, कितने बच्चों में सुधार हुआ, कितने निरीक्षण हुये, कितने अनुपस्थित हुये आदि पर संतोष जनक उत्तर नही मिलने पर नाराजगी जतायी। जिलाधिकारी ने डी0पी0ओ0 एवं सी0डी0पी0ओ0 को निर्देशित किया कि ठीक से कार्य करें। प्रदेश में शासन का पोषण मिशन कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। जनपद में 18587 बच्चे लाल क्षेणी, गत माह में 2234 बच्चे लाल क्षेणी से पीली श्रेणी में एवं 3511 बच्चे पीली श्रेणी से हरी श्रेणी में आये है।
जिलाधिकारी ने कहा कि हर आंगनवाडी केन्द्र पर वजन मशीन उपलब्ध हो और सी0एम0ओ0 को निर्देशित किया कि नीली आयरन की गोली जल्द से जल्द उपलब्ध करायी जाये। जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुये अग्रिम आदेशों तक अनुपस्थित अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, परियोजना अधिकारी नेडा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता नलकूप प्रथम, अधिशासी अभियन्ता प्रात्तीय एवं निर्माण खण्ड पी0डब्लू0डी0 का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया और बैठक में आये अधिकारियों को समय से रिपोर्ट न देने पर उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
बैठक में सी0एम0ओ0 डा0 विनीत कुमार शुक्ला, परियोजना निदेशक श्री विरेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित थे।