CM योगी आदित्यनाथ की विपक्ष से अपील- सदन की कार्यवाही में करें सहयोग

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ लखनऊ उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वदलीय बैठक में विपक्ष से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करने और वेल में न आने की अपील की है।...

लखनऊ:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के नेताओं से विधानमंडल की कार्यवाही में सहयोग करने का आग्रह किया। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करने और वेल में न आने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि विपक्ष अपने मुद्दों को संवैधानिक दायरे में उठाने और लिखकर देने पर भी जोर दे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने भी सहयोग और कोविड-19 जांच कराने की अपेक्षा की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानभवन में आयोजित सर्व दलीय बैठक में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से समूचा विश्व त्रस्त है। इस विषम परिस्थिति में गुरुवार को शुरू होने वाले विधानमंडल के मानसून सत्र में सदन की कार्यवाही व्यवस्थित ढंग से चलाने में सबका सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक बाध्यता के कारण छह माह के भीतर विधानसभा की कार्यवाही के लिए सदन बैठना है। त्रासदी काल में होने वाली इस बैठक पर अन्य राज्यों की निगाहें भी लगी है। अगर सत्र में कोराना पर सार्थक चर्चा होगी तो देश और दुनिया में एक संदेश जाएगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुझाव दिया कि सत्र में आरोप प्रत्यारोप से बचकर विपरित हालात से निपटने को अच्छे सुझाव की अपेक्षा रहेगी। सदन की मर्यादा का सभी दलों को पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि इस महामारी का कोई विशिष्ट उपचार नहीं है। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक बचाव ही एकमात्र उपचार है। संक्रमण से बचाव के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

लिखित या टेलीफोन पर भी सूचना स्वीकार होगी : विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि इस महामारी में अन्य किसी प्रदेश में सत्र को आहूत करने का कोई उदाहरण नहीं है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में जो उपाय किए जाएंगे वो अन्य राज्यों के लिए प्रेरक होंगे। महामारी से बचाव के लिए पर्याप्त कोशिश की जा रही है। 60 वर्ष से अधिक आयु वाले सदस्यों या किसी असमर्थता से ग्रस्त महिला सदस्य अथवा स्वास्थ्य कारणों से सदन में उपस्थित नहीं हो पाने सदस्य यदि लिखित या टेलीफोन पर सूचना देंगे तो उनकी अनुपस्थिति को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने महामारी से बचने व सदन को व्यवस्थित तरीके से चलाने में सहयोग की अपेक्षा की।

सहयोग का आश्वासन : बैठक में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के स्थान पर नरेंद्र सिंह वर्मा, बसपा के दलनेता लालजी वर्मा, कांग्रेस दलनेता आराधना मिश्रा मोना, अपना दल सोनेलाल के नीलरतन पटेल व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर ने सहयोग का आश्वासन देते हुए विपक्ष को मौका देने की बात कही। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने भी सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने में सहयोग का आग्रह किया।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.