यूपी के एक और मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित, 5,156 नए केस मिले

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ लखनऊ उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम राज्य मंत्री उदयभान सिंह में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हें संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया जा रहा है। ..

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की संक्रमण का विस्तार जारी है। इस वायरस के संक्रमण से आम-ओ खास सभी प्रभावित हो रहे हैं। अब राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हें संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया जा रहा है। राज्यमंत्री उदयभान सिंह ने खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। वहीं बीते 24 घंटों में 5,156 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस संख्य से कहीं ज्यादा व सर्वाधिक 5620 मरीज स्वस्थ भी हुए। बीते 24 घंटे में नए मरीज और स्वस्थ होने वाले लोगों दोनों का नया रिकार्ड बना। इससे पहले 11 अगस्त को प्रदेश में 5130 नए रोगी मिले थे।

उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 1,68,193 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अब अगर स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा देखा जाए तो दो दिन पहले 4376 रोगी एक दिन में स्वस्थ हुए थे, वह रिकार्ड आज टूट गया। रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। अब तक प्रदेश भर में 1,15,227 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यानी 68.5 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 53 और लोगों की मौत के साथ अभी तक कुल 2638 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब एक्टिव केस बढ़कर 49645 हो गए हैं। राज्य में अभी तक कुल 40,75,174 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है। 

राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनसे पहले मंगलवार को यूपी सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी कोरोना पॉजिटव मिले थे। मंत्री अतुल गर्ग गाजियाबाद में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। अभी तक प्रदेश सरकार के 10 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और दो मंत्रियों की जान भी यह खतरनाक वायरस ले चुका है। कई अधिकारी भी इस संक्रमण की चपेट में हैं।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.