

RGA न्यूज़ उत्तराखंड चंपावत
मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल मंच-बकोड़ा सड़क 16 वर्षो से निर्माण न होने से ग्रामीण परेशान हैं।...
चम्पावत : मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल मंच-बकोड़ा सड़क 16 वर्षो से निर्माण का इंतजार कर रही है। वर्ष 2004 में तत्कालीन मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी ने इस सड़क को अपनी घोषणा में शामिल किया था। तब से अब तक ग्रामीण कई बार सड़क निर्माण की मांग उठा चुके हैं, लेकिन कोई प्रगति नहीं हो पाई है।
रियासी बमनगांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य रंजना बोहरा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज प्रस्तावित सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि सड़क न होने से क्षेत्र के राजस्व गांव ग्वानी, स्यूतोला, मटकाडा, अखेरी, बकोड़ा एवं मोस्टा की लगभग तीन हजार की आबादी विकास की मुख्य धारा से कटी हुई है। उन्होंने कहा है कि गर्भवती महिलाओं या बीमार लोगों को सड़क मार्ग तक डोली के सहारे ले जाया जा रहा है। सड़क मार्ग काफी दूर होने से कई लोगों की रास्ते में ही मौत हो जाती है। ग्रामीण रोजमर्रा का सामान घोड़ों और खच्चरों से ढोने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार में उचित पैरवी न होने से सड़क को सैद्धांतिक मंजूरी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से शासन से सड़क की सैद्धांतिक स्वीकृति दिलवाने की मांग की है। बीडीसी सदस्य की ओर से मंगलवार को यह ज्ञापन ग्रामीणों ने एडीएम टीएस मर्तोलिया को सौंपा।