RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली:- आज दिनांक 20 अगस्त. को ममता मिशन के अंतर्गत किया डिस्टिक हॉस्पिटल में क्लब की चार्टर्ड . प्रेसिडेंट अनीता गोयल के नेतृत्व में किया कार्यक्रम जिसमें क्लब के प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना ने जच्चा बच्चा वार्ड में दूध पिलाने वाली माताओं को जानकारी देते हुए बताया कि 6 महीने तक बच्चे को सिर्फ अपना यानी मां अपना दूध ही पिलाएं ऊपर का दूध बिल्कुल ना दे तभी हमारा बच्चा स्वस्थ रह सकता है क्योंकि मां का दूध एक अमृत रूपी दूध कहा गया है और यह सच्चाई भी है जिस बच्चे ने मां का दूध पिया है वह बच्चा हकीकत में किसी बीमारी से ग्रस्त नहीं हो सकता है और यह भी जानकारी दी कि बच्चे को हमेशा गोद में लेकर ही दूध पिलाएं कभी भी लेफ्ट कर . दूध बच्चों को नहीं पिलाएं बच्चे को दूध पिलाने के बाद थपकी देकर उसको डकार जरूर दिलवाए,! सेक्रेटरी रचना सक्सेना ने भी बताया की पहला दूध जो पीला होता है मां के स्तन से दूध निकला हुआ वह दूध बच्चे के लिए अमृत का काम करता है वह दूध बच्चे को जरूर देना चाहिए छोटा बच्चा दूध पीने में दिक्कत करता है पर फिर भी उसे सावधानी के साथ पिलाना चाहिए उपस्थित साथ विभाग की टीम और क्लब की प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना सेक्रेटरी रचना सक्सेना एमएमसी नीरू सक्सेना अंजना सक्सेना नीमा भंडारी आदि लोग उपस्थित रहे