पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी गंगा नदी के किनारे वाला श्रेष्ठ शहर

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ लखनऊ उत्तर प्रदेश

Swachh Survekshan-2020स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में वाराणसी को गंगा किनारे बसे शहरों में सबसे साफ पाया गया है।..

लखनऊ:- स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में उत्तर प्रदेश के शहरों ने अपना परचम लहराया है। मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अरबन अफेयर्स के देश के 4203 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की स्वच्छता रैकिंग सूची में बीते वर्ष की तुलना में उत्तर प्रदेश के शहर देश के 129 शहरों में विशिष्ट स्थान पाने में सफल रहे हैं। सफाई व्यवस्था में नदी के किनारे के क्षेष्ठ शहरों में वाराणसी शीर्ष पर है जबकि प्रदेश के शाहजहांपुर और फिरोजाबाद को भी इस श्रेणी में अहम स्थान मिला है। 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में वाराणसी को गंगा किनारे बसे शहरों में सबसे साफ पाया गया है। गुरुवार को भारत सरकार ने इस सर्वेक्षण का ऐलान किया है। स्वच्छ शहरों में मध्य प्रदेश का इंदौर लगातार चौथे वर्ष टॉप पर है। 28 दिनों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को पूरा किया गया है। स्वच्छ महोत्सव में आज स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट के अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण इनोवेशन, स्वच्छ सर्वेक्षण सोशल मीडिया और गंगा के किनारे बसे नगरों की भी रिपोर्ट जारी की गई। वाराणसी को बेस्ट गंगा टाउन का खिताब दिया गया। इस मौके पर आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया कि प्राचीन पवित्र शहर वाराणसी गंगा नदी के किनारे सबसे साफ शहर है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.