राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद से राज्य स्तरीय आईसीटी पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए जनपद हापुड़ से दो शिक्षिकाओं डॉ सुमन अग्रवाल व प्रियंका गुप्ता प्रदेश स्तर पर चयन किया गया।
RGA न्यूज़ प्रमोद शर्मा हापुड़
प्रदेश स्तर पर आयोजित आईसीटी आधारित कक्षा-शिक्षण प्रतियोगिता का प्रथम चरण जनपद स्तर पर आयोजित किया गया। जिसके द्वारा डायट हापुड़ द्वारा चयन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 शिक्षक शिक्षिकाओं के नाम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रेषित किए गए तत्पश्चात प्रत्येक जनपद से उत्कृष्ट 2 शिक्षकों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ।
कोविड-19 महामारी के चलते यह प्रतियोगिता जून माह में ऑनलाइन आयोजित कराई गई।प्रदेश के सभी जनपद के प्रतिभागियों ने पीपीटी के माध्यम से अपने अपने उत्कृष्ट कार्यों व नवाचारों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
जनपद हापुड़ से डॉक्टर सुमन रानी अग्रवाल द्वारा प्रस्तुति में दिखाया गया कि बच्चे किस प्रकार कॉपी पेस्ट कर रहें है व दीक्षा एप्प का प्रयोग कर शिक्षण का लाभ उठा पा रहे हैं।वहीं
प्रियंका गुप्ता द्वारा चाइल्ड फ्रेंडली स्मार्ट क्लासरूम, ऑनलाइन स्पोकन इंग्लिश क्लास यूट्यूब चैनल पर अपनी प्रस्तुति दी गई।
हापुड़ जनपद से दोनों शिक्षिकाओं को राज्य स्तर पर उनके उत्कृष्ट आईसीटी नवाचारों व बहेतरीन प्रस्तुति के लिए प्रदेश स्तर पर चयन किए गए है।इस कार्य से बेसिक शिक्षा विभाग जनपद हापुड़ के सभी शिक्षकों में हर्ष की लहर है व सभी शिक्षक भी और अधिक लग्न से कार्य करने के लिए प्रोत्सहित हुए हैं।शिक्षिकाओं की इस उपलब्धि पर डाइट प्राचार्य दिनेश सिंह ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अर्चना गुप्ता.,समस्त खंड शिक्षा अधिकारी,जिला समन्वयक, एस अर जी व ए आर पी द्वारा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए आगे भी इसी प्रकार जनपद के नाम रौशन करने के लिए सभी शिक्षकों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया हैं।