![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_08_2020-muzaffarnagar_murder1_20660110.jpg)
RGA न्यूज़ मुजफ्फरनगर
Murder रविवार को शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गांव मिमलाना के समीप सम्राट इंटर कालेज से कुछ दूरी पर ट्यूबवेल के पास एक युवक की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। ...
मुजफ्फरनगर:- Murder in Muzaffarnagar (UP): मिमलाना गांव में ईख के खेत के पास बदमाशों ने दिन-दहाड़े गोलियों बरसाकर युवक की हत्या कर दी। दिन-दहाड़े हुए हत्याकांड से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शहर कोतवाली सहित क्राइम ब्रांच व थाना सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश शुरू की। मृतक के भाई की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने कुख्यात सोनू सक्का सहित आठ हत्यारोपितों के विरुद्ध् नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गोलियों से छलनी मिला शव
रविवार को शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गांव मिमलाना के समीप सम्राट इंटर कालेज से कुछ दूरी पर ट्यूबवेल के पास एक युवक की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक का गोलियों से छलनी शव पड़ा मिला। बताया कि मृतक की पहचान थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला महमूदनगर निवासी 24 वर्षीय आसिफ पुत्र नसीम के रूप में हुई।
छोटे भाई ने बताई वारदात की कहानी
मृतक आसिफ के बड़े भाई दिलशाद ने शहर कोतवाली में दर्ज मुकदमा कराते बताया कि वह अपने भाई छोटे भाई आसिफ तथा साहिल के साथ मिमलाना गांव जा रहा था। जब वे सम्राट इंटर कालेज के समीप पहुंचे तो पास ही ईख के खेत में पहले से घात लगाए बैठे सोनू सक्का व नसीम पुत्रगण इमामुद्दीन, शमीम गोधना पुत्र बशीर, सरताज पुत्र जमील व दिलशाद पुत्र शमशाद निवासीगण महमूदनगर तथा शाहनवाज पुत्र मुर्तजा निवासी सुभाषनगर, नफीस पुत्र फरमूद निवासी शेरनगर एवं जाकिर पत्रकार निवासी जाकिर कालोनी ने उन्हें घेरकर गालियां देते हुए गोलियां बरसा दी। बताया कि गोलियां लगने से आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई। दिलशाद ने बताया कि उसने व उसके छोटे भाई साहिल ने मौके से भागकर जान बचाई।
आठ के खिलाफ मुकदमा
मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सोनू सक्का सहित आठ लोगों के विरुद्ध् हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपितों की गिरफ्तारी कर शीघ्र ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा। -सतपाल अंतिल, एसपी सिटी