ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन की चपेट में आई जेसीबी और पोकलैंड मशीन, तीन की मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ ऋषिकेश उत्तराखंड

ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार तड़के कोडियाला के पास अचानक भूस्खलन की चपेट में आने से जेसीबी और पोकलैंड के दो ऑपरेटर समेत तीन की मौत हो गई।...

ऋषिकेश:- ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौडियाला के समीप भूस्खलन होने से यहां से गुजर रही एक पोकलैंड मशीन और एक जेसीबी चट्टान के साथ खाई में समा गए। दुर्घटना में पोकलैंड और जेसीबी ऑपरेटर सहित तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर इन दिनो ऑलवेदर रोड का काम जारी है। बीते रोज यहां कौडियाला के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट गया था, जिससे मार्ग भी बंद हो गया था। रात से ही यहां मार्ग को खोलने का काम जारी था। सोमवार को तड़के मार्ग को खोलने के बाद एमएमके कंपनी के एक पोकलैंड और जेसीबी चालक मशीनों को लेकर वापस साइट पर लौट रहे थे। 

तड़के करीब चार बजे कोड़ियाला से करीब चार किमी आगे अचानक भूस्खलन होने से बड़ी चट्टान इन मशीनों पर गिरी और चट्टान के साथ ही दोनों मशीनें भी मय चालक और हेल्पर नदी की ओर गहरी खाई में गिर गई। सूचना पाकर मुनिकीरेती से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ने खाई में रेस्क्यू चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद मशीनों से खाई में ही चट्टानों को तोड़कर इनके नीचे दबे तीन शवों को बाहर निकाला गया।

उनकी पहचान जेसीबी सवार ऑपरेटर प्रभात (35 वर्ष) पुत्र हुकुम सिंह निवासी शेखपुरा जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश, पोकलैंड ऑपरेटर संजीव कुमार (40 वर्ष) पुत्र बृजभूषण निवासी माजरा ख्याला तहसील पठानकोट पंजाब और सहयाक राजेश (32 वर्ष) पुत्र बचन लाल निवासी माजरा, तारागढ़ तहसील पठानकोट, गुरदासपुर पंजाब के रूप में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिरकीरेती आरके सकलानी ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनके स्वजनों को भी कंपनी की ओर से सूचित कर दिया गया है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.