RGA न्यूज़ हरिद्वार रुड़की उत्तराखंड
सिविल अस्पताल रुड़की में सोमवार को मरीजों की संख्या काफी अधिक रही।...
रुड़की: सिविल अस्पताल रुड़की में सोमवार को मरीजों की संख्या काफी अधिक रही। ओपीडी में आने वाले अधिकतर मरीज बुखार से पीड़ित थे। वहीं बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सक भी परेशान हैं और ऐहतियात के तौर पर मरीज को कोविड-19 टेस्ट कराने की सलाह दे रहे हैं।
मौसम में बदलाव के साथ ही इन दिनों सिविल अस्पताल रुड़़की मरीजों से खचाखच भरा नजर आ रहा है। सोमवार को 285 नए मरीज अस्पताल आए, जबकि 200 से अधिक पुराने रजिस्ट्रेशन वाले इलाज के लिए पहुंचे। अधिकांश मरीज बुखार से पीड़ित आ रहे हैं। चिकित्सकों ने बताया कि बुखार से पीड़ित मरीजों को लेकर इस समय बेहद संशय की स्थिति बनी हुई है। मौसम बदलने के कारण इन दिनों वायरल बुखार का भी प्रकोप बढ़ जाता है। वहीं डेंगू भी इस मौसम में एक्टिव हो जाता है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण इस समय चरम पर है। तीनों के लक्षण ही बुखार, बदन दर्द और गले में खराश आदि की शिकायत है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि वायरल इस मौसम में बढ़ता जाता है, लेकिन कोरोना का जिस तरह से संक्रमण बढ़ रहा है। उसे देखते हुए वह बुखार से पीड़ित सभी मरीजों को कोविड-19 जांच कराने को कह रहे हैं। कोविड-19 की जांच से चिकित्सक को भी मरीज का उपचार करने में आसानी होगी