मांगों को लेकर प्रेरकों ने निकाला प्रतिरोध मार्च

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बिहार/समस्तीपुर

समस्तीपुर । लंबित मानदेय राशि का भुगतान समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य साक्षरता प्रेरक संघ के बैनर तले प्रेरकों का अनशन दूसरे दिन मंगलवार को जारी रहा। इस क्रम में अनशनकारियों ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाल कर समाहरणालय के मुख्य द्वार के समीप आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। तीन सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मार्च जिला शिक्षा भवन से निकलकर प्रमुख मार्गों से होते हुए समाहरणालय के समीप आकर समाप्त हुई। इससे पूर्व प्रदर्शनकारियों ने जिला शिक्षा भवन में तालबंदी कर मुख्य द्वार के समीप धरना दिया। धरनार्थियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने लंबित मानदेय, कार्यालय व्यय राशि का भुगतान तथा सेवा को नियमित करने समेत तीन सूत्री मांगों पर विस्तार से चर्चा की। प्रेरकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए पवन कुमार ने कहा कि विगत 6 वर्ष से मानदेय भुगतान लंबित रहने के कारण बेरोजगारी तथा भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो रही है। मांगें पूरी नहीं होने पर अगामी 5 जून से पटना में अनशन की चेतावनी दी। कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के जिलाध्यक्ष सरिता कुमारी ने की। मौके पर रजनीश कुमार, पवन कुमार मिश्रा, संजय कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार राय, रामवरण चौरसिया, गणेश शर्मा, रंजीता, बबीता, संजय कुमार, देव शंकर, विनित मोहन, सुभाष झा, अजीत कुमार सहनी, हीरा लाल महतो, विपीन, भोला, रानी समेत दर्जनों प्रेरक मौजूद थे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.