बेटी के हत्यारे माता पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार , बुआ फरार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ रिपोर्टर बरेली

बरेली:- थाना इज्जतनगर के आलोक नगर  की रहने वाली 10 वर्षीय लड़की काजल की हत्या के मामले में इज़्ज़तनगर पुलिस ने काजल के पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया जबकि काजल की बुआ फरार हो गयी।

मां, पिता और बुआ निकले कातिल

बीते दिनों आलोक नगर की 10 वर्षीय काजल की हत्या में इज़्ज़तनगर पुलिस ने मृतिका के पिता रवि और सौतेली मां  ऋतु को गिरफ्तार किया है जबकि मृतिका की बुआ फरार हो गयी। पुलिस ने जांच में पाया की काजल को घर मे अपरिचित बाहरी लोगों के आने के एतराज करने के चलते उसकी मां, पिता और बुआ ने मिलकर काजल की हत्या की थी । पुलिस ने सौतेली माँ के साथ पिता को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आलाकत्ल भी बरामद किया, घर मे गढ्ढे में दबी काजल की लाश को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया था। पोस्टमॉर्टम में  मृत्यु का कारण चोटों के निशान से हुआ। इज़्ज़तनगर  प्रभारी के के वर्मा ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

क्या था मामला

थाना इज्जत नगर क्षेत्र के आलोक नगर के रहने वाले रवि बाबू की 10 साल की बच्ची का शव उनके ही घर मैं दबा हुआ बरामद हुआ।  स्थानीय लोगों का कहना था कि रवि बाबू और उसकी पत्नी ने मिलकर बच्ची को मारकर दफना दिया है। स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि रवि की दूसरी पत्नी रितु उसे मारती पीटती थी और भरपेट खाना भी नहीं देती थी।

रवि नगर निगम में कार्यरत है उसका कहना है जिस वक्त बच्ची की मौत हुई उस वक्त वह घरपर नहीं था। उसको उसकी पत्नी ने उसे बताया था कि काजल की मौत हो गई है। 

रवि ने बताया कि जब से काजल की मां खत्म हुई है तब से वह अपनी बुआ और दादी के पास ही रहती है। उसने घबराहट में घर में ही उसे दफन कर दिया। उसकी हत्या नहीं की गई है उसकी वैसे ही मौत हुई है।

पिता ने अपनी माँ और बहन पर लगाया था हत्या का आरोप

मृतिका का पिता रवि ने बच्ची की हत्या का आरोप अपनी मां और बहन पर लगाया था। उसका कहना था कि इन्हीं ने उसकी हत्या की है इससे पहले भी उसे चाय डालकर जला दिया था। जिससे उसके कीड़े पड़ गए थे, वह अपनी दादी और बुआ के पास ही रहती थी वह लोग उसे बहुत मारते पीटते थे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.