पीएम नरेंद्र मोदी के लाेकसभा चुनाव में प्रस्तावक रहे डोमराज परिवार के जगदीश चौधरी का निधन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बनारस संवाददाता

बीते लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे डोम राजा परिवार के जगदीश चौधरी का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। ...

वाराणसी:- बीते लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे डोम राजा परिवार के जगदीश चौधरी का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। डोम राजा परिवार के जगदीश चौधरी के निधन की सूचना मिलने पर त्रिपुरा भैरवी घाट स्थित उनके निवास पर उनके परिजनोंं और परिचितों की जुटान सुबह से ही शुरू हो गई। परिजनों के अनुसार वह कुछ समय से बीमार से और निजी अस्‍पताल में भर्ती थे। 

परिजनों के अनुसार वह कई दिनों से अस्वस्थ्य थे। वह कुछ समय से पैर में घाव से भी पीड़ित थे। रात में अत्यधिक तबीयत खराब होने पर भोर में परिवारीजन सिगरा स्थित निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जगदीश चौधरी के परिवार में पत्नी रुक्मणी देवी (45 वर्षीय), दो पुत्रियां (19 और 16 वर्ष) और एक पुत्र ओम (14 वर्ष) है। देर शाम डोम राजा की चिता में 201 मन लकड़ी लगाई गई और उनके पुत्र ओम चौधरी ने मुुखाग्नि दी।

फ‍िलहाल वह  डोम राजा परिवार के प्रतिनिधि भी थे। अंतिम डोमराजा के तौर पर स्‍‍‍‍‍व. कैलाश चौधरी की पहचान मानी जाती है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको अपना प्रस्‍तावक चुना था। शहर की जानी मानी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। दूसरी ओर परिजन दोपहर बाद अंतिम संस्‍कार करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। 

नरेंद्र मोदी ने किया पोस्‍ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोम राजा के निधन पर सोशल मीडिया में पोस्‍ट किया है। उन्‍होंने ट्वीट किया है - 'वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे और वहां की सनातन परंपरा के संवाहक रहे। उन्होंने जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे।'

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर उन्हें सामाजिक समरसता की भावना का प्रतीक बताया। उन्होंने अपने ट्वीट किया है कि ‘सामाजिक समरसता की भावना के प्रतीक पुरुष, काशीवासी डोमराजा श्री जगदीश चौधरी जी का निधन अत्यंत दुःखद है। श्री जगदीश चौधरी जी का कैलाशगमन सम्पूर्ण भारतीय समाज की एक बड़ी क्षति है। बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि आपको अपने परमधाम में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!’

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने डोम राजा जगदीश चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने डोम राजा जगदीश चौधरी के निधन की सूचना पर त्रिपुरा भैरवी घाट स्थित आवास पर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की एवं डोम राजा जगदीश चौधरी के प्रति अपनी श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.