![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20200826_004606_546.jpg)
RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में दबंगों ने एक शिक्षक के प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की। चहारदीवारी तोड़कर गेट उखाड़ ले गए। निर्माण कराने पर जान से मारने और सामान उठा ले जाने की धमकी भी दी है। शिक्षक ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है।
नवाबगंज निवासी कृष्ण गोपाल शर्मा ने 1999 में जोगीनवादा में प्लॉट खरीदकर उसका बैनामा कराया था। आसपास उनके भाइयों के मकान हैं। जोगीनवादा में उनके बेटे अंकुर रहते हैं, जो परिषदीय स्कूल में शिक्षक हैं। सोमवार सुबह अंकुर स्कूल चले गए। दोपहर में उन्हें सूचना मिली कि दबंग उनके प्लॉट की बाउंड्री तोड़कर गेट ले गए हैं। अंकुर मौके पर पहुंचे तो देखा कि बाउंड्री की ईंटें और गेट गायब था। कृष्ण गोपाल का कहना है कि यह प्लॉट उन्होंने रामकृष्ण अवस्थी से खरीदा था। प्लॉट खाली देखकर एक दबंग उस पर कब्जा करना चाहता है। कृष्ण गोपाल ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही कई अधिकारियों और बारादरी थाना प्रभारी को स्पीड पोस्ट से उसकी कॉपी भेजी है।
शिक्षक के प्लॉट पर कब्जे की शिकायत अभी तक थाने या मेरे पास नहीं आई है। शिकायत मिलेगी तो उसके मुताबिक जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कोई दोषी मिलेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। - श्वेता यादव, सीओ थ्री