![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/25_08_2020-25lgtp07rr_20669010_221944.jpg)
RGA न्यूज़ चंपावत लोहाघाट समाचार
चम्पावत जिला मुख्यालय और आसपास के गावों में सातूं आठूं पर्व की धूम रही।...
चम्पावत/लोहाघाट : जिला मुख्यालय और आसपास के गावों में सातूं आठूं पर्व की धूम जारी है। महोत्सव के दूसरे दिन महिलाओं ने अग्निपाक व्रत करने के लिए गले में डोर बाधा। महिलाओं ने-बरस दिनों को व्रत मेरा, आई पुजी गै छ, जो होलि सुहागे बहुवा उ ले ली व्रत.., का गायन किया। लोहाघाट विकास खंड के दर्जनों गांवों में भी महिलाओं ने गौरा महेश्वर की पूजा कर मंगल गीत गाए। चमदेवल, निडिल, लुपड़ा, सुनकुरी, लेटी, खड़नौला आदि गांवों के अलावा नगर से लगे सुई खैसकांडे, पऊ, चनकांडे, पाटन-पाटनी, लोहाघाट के लोनिवि कालौनी, मानेश्वर के भरछाना राधा कृष्ण मंदिर में गौरा गायन की धूम रही।
जिंडी गांव में मंगलवार को अठौली खेली गई। इस दौरान महिलाओं ने टोकरी एवं चादर में फल रखकर उन्हें आसमान उछाला जिसे लोगों ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया। पूजा अर्चना पंडित मदन कलौनी और मुकेश कलौनी ने करवाई। बाराकोट विकास खंड के नौमाना, बर्दाखान के नदेड़ा में महिलाओं ने व्रत रखकर गौरा महेश्वर की पूजा की और मंगल गीत गाए। जिला मुख्यालय के मल्लीहाट, मादली, छतार, शक्तिपुरबुंगा, मुड़ियानी, फूंगर सिमल्टा, डुंगरासेडी, पुनेठी आदि गांवों व नगरीय क्षेत्रों में भी गौरा पूजन व गायन किया गया। खास बात यह रही कि इन सभी क्षेत्रों में शारीरिक दूरी का पालन कर गौरा गायन व पूजा अर्चना की गई। पऊ गांव में मुन्नी खर्कवाल, तुलसी ओली, पुष्पा चतुर्वेदी, मोनू ओली, गीता ओली, पुष्पा ओली, मीना ओली, नीमा ओली आदि के नेतृत्व में मंगल गीत गाए गए।