RGA न्यूज़ संवाददाता डॉक्टर एमपी सिंह
आज दातागंज के मेन चौराहे पर राजेश गुप्ता उर्फ खन्ना भईया के आवास पर स्थित गणेश प्रतिमा के समक्ष डा. शैलेश पाठक पहुचे उन्होने गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना की उसके साथ साथ कोरोना महामारी के चलते गणेश महोत्सव की आयोजन कमेटी जय दुर्गा शिव शक्ति युवा सेवा समिति को व उपस्थित भक्त गणों को जागरुक करते हुये व सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुये आयोजन कमेटी के सह संयोजक नितिन गुप्ता उर्फ गुल्लू दादा को मास्क भेंट किये। डा. शैलेश पाठक ने कहा कि जय दुर्गा शिव शक्ति युवा सेवा समिति के द्वारा कोरोना काल मे जरुरतमंदों को हर संभव मदद दी गयी यह वहुत ही सराहनीये कार्य है इसके लिये मै समिति के अध्यक्ष शैंकी अग्रवाल के लिये दिल की गहराईयो से विशेष साधुवाद देता हूं। और इस समिति के सभी युवाओं के लिये भगवान गणेश से कामना करता हूं कि इन बच्चों को अपने जीवन पथ की हर मन्जिल पर ऊंचाईयां प्रदान करें।