
RGA न्यूज बरेली संवाददाता
बरेली: सीडीओ के निर्देशन में आयोजित रोजगार मेले में जिले के 862 युवक-युवतियों को नौकरी मिल गई. कंपनियों ने चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर दिए अभी करीब 550 अभ्यर्थी दूसरे चरण के लिए शॉर्ट लिस्ट हैं इंटरव्यू के बाद इनमें से भी सैकड़ों को रोजगार मिलना तय है।
भीषण गर्मी के बीच 4,493 अभ्यर्थी रोजगार की ख्वाहिश लिए बरेली कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज और सीबीगंज के राजकीय आइटीआइ पहुंचे रोजगार देने के लिए 30 कंपनियां पहुंचीं थीं. सुबह से शुरू साक्षात्कार प्रक्रिया शाम तक चलती रही।
आखिर में कंपनियों ने चयनित अभ्यर्थियों की घोषणा की एलएंडटी कंस्ट्रक्शन स्किल कंपनी ने सबसे ज्यादा 146 अभ्यर्थियों को जॉब दी बरेली कॉलेज के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. एनबी सिंह समेत अन्य लोग मेले में जुटे रहे।