सहकारिता विभाग में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी का छापा, सभी अफसर तथा 90 प्रतिशत कर्मचारी गायब

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ लखनऊ उत्तर प्रदेश

Indiscipline in UP Government Offices मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता मुख्यालय कार्यालय सहकारिता भवन का आकस्मिक एवं औचक निरीक्षण किया।...

लखनऊ:-  सरकार तथा शासन की नाक के नीचे ही लखनऊ में अनुशासनहीनता चरम पर है। सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस लोक भवन तथा सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा मंत्री के कार्यालय बापू भवन से चंद कदम की दूरी पर ही घोर अनुशासनहीनता हो रही है।

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता मुख्यालय कार्यालय, सहकारिता भवन का आकस्मिक एवं औचक निरीक्षण किया। उनके इस निरीक्षण के दौरान सभी बड़े अफसर के साथ करीब 90 प्रतिशत कर्मचारी ऑफिस से गायब थे। इससे मुख्य सचिव का पारा चढ़ गया। उन्होंने सभी गायब कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव तिवारी ने आज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कोई भी अधिकारी ऑफिस में मौजूद नहीं था, जबकि चार अपर आयुक्त के साथ आयुकत कार्यालय में बैठते हैं।

उन्होंने कहा कि कार्यालय समय में अधिकांश अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अनुपस्थित होना यह दर्शाता है कार्यालय में अनुशासनहीनता है एवं प्रशासनिक नियंत्रण का अभाव है, जिसके लिये उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा तथा अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन कटौती के साथ विभागीय कार्रवाई भी अलग से की जायेगी। उन्होंने बताया कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समयशीलता एवं अनुशासन का पालन करें तथा संवेदनशीलता के साथ जनता की समस्याओं को सुनकर उनका तत्परता से निस्तारण करें

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी सहकारिता भवन में रिसेप्शन पर पहुंचे जहां पर कोई भी उपस्थित नहीं मिला। तत्पश्चात उन्होंने पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक शिवेंद्र कुमार सिंह, अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक कृपाशंकर यादव, अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक आलोक सिंह, अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक आरके सिंह, वित्तीय सलाहकार पीके अग्रवाल, उप आयुक्त एवं उप निबंधक आरके कुलश्रेष्ठ, उप आयुक्त एवं उप निबंधक अशोक कुमार, सहायक आयुक्त श्रद्धा अनंग, सहायक आयुक्त अभय सिंह, सहायक आयुक्त मोहसिन, सहायक निबंधक स्वाति अग्रवाल, सहायक आयुक्त रामसागर, सहायक लेखाधिकारी गीता पुष्कर, लेखाधिकारी राजेन्द्र सिंह नेगी अनुपस्थित मिले।

उनके निरीक्षण में निरीक्षण में स्थापना अनुभाग 'क' में मात्र विनय अस्थाना, राजकुमार व संतोष कुमार, स्थापना अनुभाग 'ग' में केवल कनिष्ठ सहायक उमेश एवं सहयोगी ब्रजपाल उपस्थित मिले। स्थापना अनुभाग 'ख' में सभी कर्मी अनुपस्थित मिले। लेखा अनुभाग में विजय कुमार, रामबालक वर्मा, राजेन्द्र सिंह, लेखाकार अतुल चन्द्रा, लेखाकार प्रभाकर त्रिपाठी, सहयोगी विकास कुमार सिंह के अलावा सभी अनुपस्थित मिले। इसके अतिरिक्त विभिन्न अनुभागों के निरीक्षण में एडीओ रामशंकर गुप्ता, कनिष्ठ सहायक मनीष, प्रधान सहायक संजय श्रीवास्तव एवं सहयोगी रामसुमन को छोड़कर अन्य सभी कर्मी अनुपस्थित मिले।

बकाया अनुभाग में मात्र सुश्री रामिला डेविड, प्रमोद कुमार व मनीष कुमार उपस्थित मिले। क्रय विक्रय अनुभाग, शिक्षा अनुभाग, विकास अनुभाग में नीलम उपाध्याय एवं अनुज कुमार को छोड़कर अन्य कर्मी अनुपस्थित पाये गये। चपरासी दिनेश मेज के ऊपर बैठकर फोन पर बात करते हुये मिले, जिस पर मुख्य सचिव ने उसे कड़ी फटकार लगाई। उपभोक्ता एवं जन सूचना अनुभाग में कोई भी कर्मी उपस्थित नहीं मिला।

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कार्यालय के अधिकांश अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये वेतन कटौती के साथ विभागीय कार्रवाई करने तथा अनुशासनहीनता व शिथिल नियंत्रण के लिये उत्तरदायित्व निर्धारित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों एवं जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ससमय उपस्थिति और जन समस्याओं का तत्परता से निस्तारण सुनिश्चित करायें। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.