चंदौली में देर रात पार्टी में गए युवक की गोली मारकर हत्‍या, अंधेरे में फरार हुए हत्‍यारे

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ चंदौली बनारस

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के डिग्घी गांव के पास  शुक्रवार की देर रात धूरीकोट गांव निवासी राकेश रोशन यादव 30 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली उसके सिर में मारी गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस हलकान रही। शव  मिलने की सूचना पर परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में उसकी शिनाख्त की। परिजनों ने अज्ञात दो युवकों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। 

सेवानिवृत फौजी देवेंद्र वीर यादव के दो पुत्रों में बड़े राकेश को शुक्रवार की शाम उसके दो दोस्त पार्टी में जाने की बात कहकर बाइक से ले गए थे। परिजनों के अनुसार उनके घर आए युवकों को वे नहीं जानते थे। रात्रि में डिग्घी गांव के पास उसकी हत्या हो गई। डिग्घी के ग्रामीणों की मानें तो गोली की आवाज सुनकर वे दौड़े लेकिन बाइक से कुछ लोग भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने रात्रि में ही शव को कब्जे में ले लिया था लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस को शव के पास से गिलास, पानी की बोतल, सिगरेट, मास्क मिला है। उसके शरीर पर गेरुआ रंग की टीशर्ट व गाढ़े नीले रंग की हाफ पैंट थी।

लाश मिलने की सूचना पर परिजनों को हुआ शक

परिजनों के अनुसार उनके घर आए युवक उसे पार्टी में ले जाने की बात कहकर ले गए। वे सोचते रहे कि सुबह आ जाएगा। दोपहर में शव मिलने की सूचना पर वे सशंकित हो गए। पोस्टमार्टम हाउस जाकर देखा तो राकेश का शव निकला। शव देखते ही परिजनों के होश उड़ गए। घर में कोहराम मच गया।

क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस पहुंची गांव

शव की शिनाख्त होते ही क्राइम ब्रांच व पुलिस की टीम गांव में पहुंच गई। युवक के बारे में जानकारी ली। परिजनों को आश्वस्त किया कि हत्यारे जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि राकेश घर पर ही रहता था और खेती बारी का काम करता था। उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है। इस घटना ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है।

बच्चों को पता नहीं कि पिता को क्या हुआ

राकेश की हत्या की खबर सुनते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया। परिजनों के करुण क्रंदन  से हर कोई गमगीन हो गया। राकेश के बच्चों को इसका पता ही नहीं कि परिवार के लोग क्यों रो रहे हैं। चुपचाप एकांत मैं बैठकर बच्चे आने जाने वाले लोगों को टकटकी लगाए देखते रहे। वहीं बेटी रुनझुन 7 वर्ष, गुन्नू 5 वर्ष और बेटा यस 3 वर्ष के हाव भाव को देख लोग रोने को मजबूर हो जा रहे थे।

- पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। हत्यारे जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। मामले का खुलासा कराने के लिए क्राइम ब्रांच व थाने की तीन टीमें लगाई गई हैं।

कुंवर प्रभात सिंह, सीओ सदर

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.